प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीर में दोनों बीजेपी का पटका पहने हैं. बैकग्राउंड में लगे पोस्टर में 'भारतीय जनता पार्टी' लिखा है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एमएस धोनी ने बीजेपी जॉइन कर ली है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि धोनी के बीजेपी जॉइन करने का दावा गलत है. वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है.
फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'महेंद्र सिंह धोनी ने थामा भाजपा का दामन. राजनीति की पिच पर लगाएंगे हेलीकॉप्टर शॉट.'
कई अन्य यूजर ने भी यह तस्वीर शेयर की है.
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो. हमें न ही ऐसी कोई रिपोर्ट मिली, जिसमें उनके पीएम मोदी से मुलाकात का जिक्र किया गया हो.
इसके बाद हमने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज से भी सर्च किया. हालांकि हमें इससे संबंधित कोई विश्वसनीय खबर या मूल फोटो नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो.
वायरल तस्वीर में गड़बड़ियां
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा तो हमें इसमें कुछ गड़बड़ियां नजर आईं. जैसे- पीएम मोदी के कुर्ते की बांह पर बना कमल अधूरा है. बीजेपी के पटके पर बने कमल भी अलग-अलग आकार और डिजाइन में हैं.
इन संकेतों से हमें इस तस्वीर के एआई जनरेटेड होने का संदेह हुआ. इसी आधार पर हमने इस इमेज को Hive Moderation और AIOrNot जैसे AI इमेज डिटेक्शन टूल्स पर पड़ताल की. दोनों टूल ने पुष्टि की कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जनरेट की गई है.
नीचे दोनों टूल्स के परिणामों को देखा जा सकता है.
Hive Moderation टूल का रिलज्ट
AIOrNot टूल का रिलज्ट