फैक्ट चेक

धोनी की AI जनरेटेड तस्वीर बीजेपी जॉइन करने के गलत दावे से वायरल

बूम ने पाया कि एआई डिटेक्शन टूल Hive Moderation और AIOrNot के अनुसार वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई है.

By -  Srijanee Chakraborty |

4 April 2025 10:15 AM IST

Dhoni did not join BJP picture of his meeting with Modi AI generated

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. तस्वीर में दोनों बीजेपी का पटका पहने हैं. बैकग्राउंड में लगे पोस्टर में 'भारतीय जनता पार्टी' लिखा है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एमएस धोनी ने बीजेपी जॉइन कर ली है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि धोनी के बीजेपी जॉइन करने का दावा गलत है. वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'महेंद्र सिंह धोनी ने थामा भाजपा का दामन. राजनीति की पिच पर लगाएंगे हेलीकॉप्टर शॉट.'



कई अन्य यूजर ने भी यह तस्वीर शेयर की है. 

Full View


फैक्ट चेक 

वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया लेकिन हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो. हमें न ही ऐसी कोई रिपोर्ट मिली, जिसमें उनके पीएम मोदी से मुलाकात का जिक्र किया गया हो.

इसके बाद हमने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज से भी सर्च किया. हालांकि हमें इससे संबंधित कोई विश्वसनीय खबर या मूल फोटो नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो.

वायरल तस्वीर में गड़बड़ियां

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा तो हमें इसमें कुछ गड़बड़ियां नजर आईं. जैसे- पीएम मोदी के कुर्ते की बांह पर बना कमल अधूरा है. बीजेपी के पटके पर बने कमल भी अलग-अलग आकार और डिजाइन में हैं.



इन संकेतों से हमें इस तस्वीर के एआई जनरेटेड होने का संदेह हुआ. इसी आधार पर हमने इस इमेज को Hive Moderation और AIOrNot जैसे AI इमेज डिटेक्शन टूल्स पर पड़ताल की. दोनों टूल ने पुष्टि की कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जनरेट की गई है.

नीचे दोनों टूल्स के परिणामों को देखा जा सकता है. 

Hive Moderation टूल का रिलज्ट



AIOrNot टूल का रिलज्ट


Tags:

Related Stories