बीते हफ़्ते सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें, वीडियो और ख़बरें फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल रहे. सोशल मीडिया यूज़र्स इन वायरल दावों पर विश्वास करते नज़र आये और बड़ी तादाद में ट्विटर व फ़ेसबुक पर शेयर भी करते नज़र आये. बूम ने इन वायरल पोस्ट्स को चेक किया और सच्चाई का पता लगाया.
बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में जिन पांच फ़र्ज़ी दावों को शामिल किया है उनमें असम में रेप और हत्या के सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर की गई तस्वीरें, राजस्थान में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को मिलता जनसमर्थन के दावे से वायरल तस्वीर, 'आप' नेताओं द्वारा शेयर की गई पंजाब के एक स्कूल की तस्वीर, पीएम मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपये ख़र्च होने का वायरल दावा और दूल्हे की जगह दुल्हन के प्रेमी द्वारा उसकी मांग भरने का वायरल वीडियो, शामिल हैं.
1. असम में रेप और हत्या के सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर की गई तस्वीरों का सच
बूम ने पाया कि असम में रेप और हत्या के दावे से वायरल तस्वीरें असल में सालों से इंटरनेट पर मौजूद हैं और असम पुलिस ने वायरल दावे को ख़ारिज किया है.
असम में रेप और हत्या के सांप्रदायिक दावे से सालों पुरानी असंबंधित तस्वीरें वायरल
2. राजस्थान में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को मिलते अपार जनसमर्थन के दावे से वायरल तस्वीर
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें मथुरा के जय गुरुदेव आश्रम की हैं जहां गुरु महाराज के भंडारे के कार्यक्रम में हजारों लोग जमा हुए थे.
मथुरा के आश्रम की तस्वीर राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़कर वायरल
3. 'आप' नेताओं द्वारा अपनी उपलब्धि बताकर शेयर की गई पंजाब के स्कूल की तस्वीर का सच
बूम ने पाया कि पंजाब के मनेला में स्थित प्राइमरी स्कूल की तस्वीर असल में साल 2021 की है, तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी.
AAP नेताओं ने पंजाब में कांग्रेस शासन में बने स्कूल को अपनी उपलब्धि बताकर शेयर किया
4. पीएम मोदी के मोरबी दौरे पर 30 करोड़ रुपये ख़र्च होने का वायरल दावा
बूम ने अपनी जांच में पाया कि अख़बार की कटिंग और आरटीआई जवाब दोनों ही फ़र्ज़ी हैं.
क्या PM मोदी के मोरबी दौरे पर ₹30 करोड़ खर्च करने का ख़ुलासा RTI से हुआ? फ़ैक्ट चेक
5. दूल्हे की जगह दुल्हन के प्रेमी द्वारा उसकी मांग भरने का वायरल वीडियो
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे कलाकार अन्य वीडियोज में भी मौजूद हैं. वायरल वीडियो किसी सच्ची घटना का नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.
दूल्हे की जगह प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग? नहीं, वीडियो स्क्रिप्टेड है