HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या पीएम के स्टाफ़ ने शिवराज सिंह चौहान को उनके साथ चलने से रोका ? फ़ैक्ट-चेक

बूम ने भोपाल के डीएम अविनाश लावनिया से बात की, उन्होंने बताया कि ये फ़ेक न्यूज़ है, मुख्यमंत्री को पीएम के साथ चलने से किसी ने नहीं रोका

By - Devesh Mishra | 18 Nov 2021 7:10 PM IST

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  का प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शिवराज सिंह पीएम मोदी (Narendra Modi)  के साथ चलते हुए दिखाई देते हैं और अचानक पीछे से उन्हें रोका जाता है और थोड़ी देर बाद वे फिर आगे बढ़ते दिखाई देते हैं. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम के स्टाफ़ ने शिवराज सिंह चौहान को उनके साथ चलने से रोक लिया था.

भगवा कपड़े में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस के साथ PM मोदी की तस्वीर एडिटेड है

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हज़ारों बार देखा जा चुका है.

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "शिवराज सिंह चौहान ने सर्वोच्च नेता का कैमरा व्यू खराब होने से बचाने के लिए फ्रेम से बाहर जाने को कहा"

(पोस्ट यहाँ देखें)

Full View

इस वीडियो को मध्यप्रदेश कांग्रेस के फ़ेसबुक पेज से भी शेयर किया गया है.

(पोस्ट यहाँ देखें)

 ट्विटर पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर हो रहा है कि शिवराज सिंह चौहान को पीएम मोदी के साथ चलने से रोका गया.

फ़ैक्ट-चेक

बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये जा रहे दावे की पड़ताल की तो पाया कि ये दावा ग़लत है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पीएम मोदी के साथ चलने से उनके स्टाफ़ द्वारा रोका गया है. शिवराज सिंह चौहान को इशारे से रोकने वाला अधिकारी पीएम का सुरक्षाकर्मी नहीं बल्कि भोपाल के आईएएस अधिकारी अविनाश लावनिया थे.

भारतीय ज़मीन पर नेपाल के कब्ज़े की पुरानी ख़बर भ्रामक दावे से वायरल

इस वायरल वीडियो का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री ऑफ़िस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को भोपाल के आईएएस अधिकारी अविनाश लावनिया ने रोक कर कुछ ज़रूरी बात कही थी. और उसके बाद मुख्यमंत्री ने वापस पीएम को ज्वाइन कर लिया था.

बूम ने पाया कि ये वीडियो पीएम की हालिया मध्यप्रदेश यात्रा का है जहां उन्होंने रानी कमलापति त्रिपाठी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और बाद में जनजातीय गौरव दिवस में भी शामिल हुए थे.

क्या सबरीमाला मंदिर का 'अरवाना प्रसादम' यूएई की कंपनी से बना है? फै़क्ट-चेक

बूम ने वायरल वीडियो के संबंध में भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया से बात की. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल फ़ेक न्यूज़ है कि मुख्यमंत्री को पीएम के साथ चलने से रोका गया. अविनाश ने कहा कि कार्यक्रम से संबंधित एक महत्वपूर्ण जानकारी वे मुख्यमंत्री को बताने गये थे जिसकी वजह से वो रुककर उनकी बात सुनने लगे, इसके बाद उन्होंने पुन: प्रधानमंत्री के साथ आगे भ्रमण किया है.

सड़क पर नमाज़ अदा कर रहे लोगों की ये तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल है

भोपाल कलेक्ट्रेट के ट्विटर हैंडल से भी इस वायरल दावे का खंडन किया गया है.

Tags:

Related Stories