Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • भारतीय ज़मीन पर नेपाल के कब्ज़े की...
फैक्ट चेक

भारतीय ज़मीन पर नेपाल के कब्ज़े की पुरानी ख़बर भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि ये खबर तीन साल पुरानी है जब नेपाल के क़ब्ज़े को लेकर दैनिक भास्कर ने खबर छापी थी.

By - Devesh Mishra |
Published -  17 Nov 2021 1:09 PM
  • भारतीय ज़मीन पर नेपाल के कब्ज़े की पुरानी ख़बर भ्रामक दावे से वायरल

    सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर अख़बार की ख़बर की एक कटिंग भ्रामक दावे से वायरल हो रही है. ख़बर में लिखा है, "भारत की 7100 एकड़ ज़मीन पर नेपाल का क़ब्ज़ा, एसएसबी को एक्शन की मनाही, प्रशासन को बोलने की इजाज़त नहीं,". इस खबर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नेपाल ने हाल में भारतीय ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया है.

    सड़क पर नमाज़ अदा कर रहे लोगों की ये तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल है

    फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर कर एक यूज़र ने कैप्शन लिखा, "चीन तो चीन अब तो नेपाल ने भी छप्पन इंची सीना नाप लिया! क्या दिन आ गये,अब नेपाल जैसै देश?"


    फ़ेसबुक पर ये तस्वीर इसी दावे के साथ ख़ूब वायरल है.


    फ़ैक्ट-चेक

    बूम ने वायरल ख़बर की सच्चाई जानने के लिये हेडलाइन में लिखे टेक्स्ट के साथ कीवर्ड सर्च किया तो पाया कि ये ख़बर अभी की नहीं बल्कि तीन साल पुरानी है. बूम ने अपनी जाँच में पाया कि दैनिक भास्कर ने अपने डिजिटल संस्करण में हूबहू इसी हेडलाइन के साथ पूरी की पूरी खबर छापी थी.


    ख़बर के मुताबिक़, बिहार में पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकीनगर में सुस्ता, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल और गोवर्धना में शिवालिक रेंज की पहाड़ियां सहित कई ऐसे भूभाग हैं, जिस पर नेपाल का अवैध कब्जा बढ़ रहा है. नेपाल सरकार इस भूमि के पट्टे भी काट रही है. वहीं अधिकारियों के मुताबिक़ ये ज़मीन No Man's Land है और इसके बारे में रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं.

    कंगना रनौत के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

    नेपाल से जुड़े मामलों पर लगातार लिखने वाले पत्रकार रोहिन वर्मा ने भी इस वायरल दावे का खंडन किया है.

    नेपाल-भारत सीमा से जुड़ी एक ख़बर शेयर हो रही है। यह कि नेपाल ने भारत की 7100 एकड़ ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर लिया है!

    यह ख़बर 03 साल पुरानी है। उन्हीं दिनों नेपाल ने भी भारत पर कालापानी क्षेत्र में ज़मीन क़ब्ज़ाने के आरोप लगाए थे।

    नो मैन्स लैंड का मसला था। कोई नयी रिपोर्ट नहीं है।

    — Rohin Kumar (@rohinverma2410) November 16, 2021

    साम्प्रदायिक दावे के साथ वायरल इस 'CCTV फ़ुटेज' का सच क्या है

    बूम ने रोहिन वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि ये ख़बर लगभग तीन साल पुरानी है जब नेपाल की तरफ़ भारतीय सीमा से सटे इलाक़ों में गतिविधि हुई थी. हालाँकि तब नेपाल ने भी भारत पर कालापानी क्षेत्र में अपनी ज़मीन क़ब्ज़ाने का आरोप लगाया था.

    रोहिन ने कहा कि नेपाल बॉर्डर पर काफ़ी मात्रा में ज़मीन No Man's Land के रूप में है जिस पर यदा कदा ऐसी गतिविधि होती रहती है. हालाँकि फ़िलहाल नेपाल बॉर्डर ऐसे किसी डेवलपमेंट की कोई ख़बर नहीं है.

    Tags

    Nepal border issuedainik bhaskar newsViral newsFakenewsBoom Fact Check HindiFact Check
    Read Full Article
    Claim :   चीन तो चीन अब तो नेपाल ने भी छप्पन इंची सीना नाप लिया! क्या दिन आ गये,अब नेपाल जैसै देश?
    Claimed By :  social media
    Fact Check :  Misleading
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!