HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'वोट चोरी' विवाद के बाद बीजेपी नेताओं के विरोध के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि पहला वीडियो साहिबाबाद मंडी में हुए हंगामे का है, उस वक्त वहां लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मौजूद नहीं थे. वहीं दूसरा वीडियो हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री जगत सिंह नेगी के खिलाफ हुए प्रदर्शन का है.

By -  Jagriti Trisha |

14 Aug 2025 5:00 PM IST

सोशल मीडिया पर 'वोट चोरी' विवाद के बाद भाजपा नेताओं से जोड़कर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में दावा किया गया कि गाजियाबाद की साहिबाबाद सब्जी मंडी में लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ मारपीट की गई.

दूसरे वीडियो के साथ कहा गया कि 'वोट चोरी' मामले के बाद हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया इन वीडियो के साथ किए जा रहे दावे गलत हैं. पहला वीडियो गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी में हुए बवाल का है लेकिन उस दौरान लोनी के विधायक और बीजेपी नेता नंदकिशोर गुर्जर वहां मौजूद नहीं थे. उन्होंने अपने बयान में इन दावों का खंडन करते हुए बताया कि वे उस समय विधानसभा सदन में थे.

वहीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता जगत सिंह नेगी के खिलाफ हुए विरोध का है.

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया और इसके जरिए भारतीय चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि उन्हें बेंगलुरु सेंट्रल के सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक फर्जी वोटर्स मिले हैं. इसी क्रम में 'वोट चोरी' विवाद के बाद बीजेपी नेताओं के विरोध के रूप में इन वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल 

एक्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा पहला वीडियो किसी झड़प का है, जिसमें कुछ लोग सब्जी मंडी के बीच दौड़ते-भागते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पीछे कोई यह भी कहता हुआ सुना जा सकता है कि नंदकिशोर गुर्जर को पीटा जा रहा है. यूजर इसके साथ लिख रहे हैं कि BJP के लोनी विधायक नंदकिशोर को साहिबाबाद सब्जी मंडी में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है. (आर्काइव लिंक)

एक्स पर शेयर किए गए दूसरे वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में लोग एक गाड़ी पर काले कपड़े फेंक रहे हैं. यूजर इसके कैप्शन में लिख रहे हैं कि वोट चोरी का दूसरा रुझान देख लीजिए, बीजेपी नेता कंगना रनौत को काले झंडे दिखाए गए. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला 

1. वीडियो साहिबाबाद मंडी का है

संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी में हुई इस झड़प से संबंधित कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. एनडीटीवी और रिपब्लिक भारत की वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक मामला सोमवार का है, जहां व्यापारियों की मीटिंग के बीच अचानक ही फायरिंग शुरू हो गई.

बताया गया कि दो आढ़तियों के बीच हुए झगड़े के दौरान फायरिंग और तोड़फोड़ की गई. फायरिंग करने वाले की पहचान हरीश चौधरी के रूप में हुई, जो एक स्थानीय नेता और व्यापारी है. इस झड़प में एक व्यापारी घायल हो गया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो सामने आए. रिपब्लिक की वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल और पुलिस का बयान भी देखा जा सकता है.

दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मंडी में मासिक बैठक के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इसमें बताया गया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी हरीश चौधरी समेत 8 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में हरीश को भाजपा कार्यकर्त्ता बताया गया. घटना के बाद हरीश ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें दावा किया था कि उसने अपने बचाव में फायरिंग की थी.

घटना के वक्त उत्तर प्रदेश विधानसभा सदन में थे नंदकिशोर गुर्जर

वहीं दैनिक जागरण की रिपोर्ट में बताया गया बैठक के दौरान कथित कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव द्वारा आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग के चलते दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. मामले में हरीश चौधरी, उसके बेटे, दो भतीजों समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

वीडियो में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का नाम आने के बाद उन्होंने अपना बयान जारी किया और बताया कि घटना के समय वह लखनऊ विधानसभा सत्र में मौजूद थे. उनके आधिकारिक एक्स हैंडल पर इससे संबंधित एक वीडियो देखा जा सकता है. इस वीडियो में वह वायरल दावे का खंडन करते हुए बताते हैं कि "सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि सब्जी मंडी में मेरे साथ कोई घटना हुई है जबकि मैं उस वक्त विधानसभा सदन में था."

2. मंत्री जगत सिंह नेगी के खिलाफ हुए प्रदर्शन का है दूसरा वीडियो

कंगना रनौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो हमें रिवर्स इमेज सर्च के जरिए न्यूज18 के एक पत्रकार के फेसबुक पोस्ट में मिला. 25 जुलाई के इस पोस्ट के मुताबिक वीडियो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र का है, जहां मंत्री और कांग्रेस नेता जगत सिंह नेगी के वाहन पर जूता फेंका गया.

संबंधित कीवर्ड की मदद से हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया कि मंत्री जगत सिंह नेगी सराज विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर थे. इस दौरान उन्हें काले झंडे का सामना करना पड़ा और उनकी गाड़ी पर जूते भी फेंके गए. 

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि गाड़ी पर जूता फेंकने और काले झंडे दिखाने वाली घटना के आरोप में पुलिस ने करीब 57 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट में बताया गया कि 25 जुलाई के इस सराज दौरे के समय दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी काले झंडे दिखाए और गो बैक के नारे लगाए. न्यूज 18 की वीडियो रिपोर्ट में यह वायरल विजुअल देखा जा सकता है. 

न्यूज 18 की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, सराज घाटी के थुनाग में फ्लैश फ्लड आया था जिसमें बागवानी कॉलेज के छात्र भी फंस गए थे, जिन्हें बाद में रेस्क्यू किया गया था. इस कारण सरकार वहां से कॉलेज को शिफ्ट करना चाहती थी, जबकि कई लोग इसका विरोध कर रहे थे. चूंकि जगत सिंह नेगी बागवानी मंत्री हैं जिसके चलते उन्हें इस विरोध का समाना करना पड़ा था.



Tags:

Related Stories