चेतावनी: वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं.
बाइक सवार एक शख्स पर उसके ही पड़ोसी द्वारा तलवार से हमला किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस वीडियो को पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की स्थिति दिखाए जाने के गलत सांप्रदायिक दावे से शेयर कर रहे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो पंजाब के लुधियाना का है. लुधियाना के समराला में कपिला कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स सुरिंदर सिंह उर्फ बिल्लु ने अपने ही पड़ोसी कुलतार सिंह पर तलवार से हमला कर दिया था.
समराला थाना प्रभारी ने बूम को बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों ही सिख समुदाय से हैं. इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
सोशल मीडिया पर दावा क्या है ?
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,‘यह देख लो हिंदुओं यह वीडियो पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की स्थिति को दर्शाती है कि वहाँ हमारे हिंदू किस प्रकार रह रहे हैं, जहां हिंदू घटेगा मुसलमान बढ़ेगा वहां हिंदू को इसी प्रकार काटा जाएगा.जाग जाओ हिंदुओं अपनी संख्या को घटने मत दो.’ एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला?
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें बताया गया कि यह पंजाब के लुधियाना का मामला है. इन रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल भी हैं.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, लुधियाना के समराला की कपिला कॉलोनी में एक वकील और उनके परिवार पर उनके पड़ोसी ने ही तलवार से हमला कर दिया.
रिपोर्ट में बताया गया कि 11 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 9:40 बजे वकील कुलतार सिंह जब बाइक से अपने दफ्तर के लिए निकल रहे थे, तभी उनके पड़ोसी बिल्लु ने उन पर हमला कर दिया. आरोपी ने बचाव में आई पत्नी और मां पर भी वार किया, जिससे तीनों लोग घायल हो गए. सभी का समराला के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में पीड़ित वकील के हवाले से बताया गया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से घर के बाहर खड़ा होकर गालियां दे रहा था. मोहल्ले के लोगों का भी कहना है कि आरोपी नशे का आदी है और पहले भी कई बार विवाद कर चुका है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में भी आरोपी का नाम सुरिंदर सिंह उर्फ बिल्लु और पीड़ित का नाम कुलतार सिंह ही बताया गया है. रिपोर्ट में एएसआई दविंदर सिंह के हवाले से बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बूम ने अधिक स्पष्टिकरण के लिए समराला पुलिस थाने से संपर्क किया. थाना प्रभारी पवित्र सिंह ने बूम को बताया कि आरोपी सुरिंदर सिंह उर्फ बिल्लु और पीड़ित कुलतार सिंह दोनों ही सिख समुदाय से हैं. बिल्लु कुलतार सिंह से घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के कारण पिछले कुछ दिनों से झगड़ा भी कर रहा था. आरोपी के पास से एक तलवार भी मिली है. संबंधित धाराओं में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


