सड़क पर नमाज़ अदा कर रहे लोगों की ये तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल है
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर भारत की नहीं बल्कि बांग्लादेश की ही. इसे रमज़ान के महीने में जुमे की नमाज़ के दौरान खींचा गया था.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर इसे भारत का बताया जा रहा है. खुले में सड़क पर नमाज़ अदा कर रहे ढेर सारे लोगों की एक वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ भारत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. इस तस्वीर को फ़ेसबुक और ट्विटर दोनों जगह कई बार शेयर किया गया है. तस्वीर में काफ़ी तादाद में लोग खुली सड़क में नमाज़ अदा करते दिखाई देते हैं.
कंगना रनौत पर राज ठाकरे के फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट वायरल
ट्विटर पर इसे एक यूज़र ने शेयर कर कैप्शन लिखा 'यह मधुर सेक्युलर दृश्य केवल आपको भारत मे दिखाई देता है बाकी 56 मुश्लिम देशों में ऐसा करे तो जेल में डाल दिया जाता है, यह केवल टेस्टिंग है कब्जा करने की धैर्य की ताकि कितना दबाया जा सकता है.'
फ़ेसबुक पर भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर की जा रही है. कैप्शन है "यह मधुर सेक्युलर दृश्य केवल आपको भारत मे दिखाई देता है बाकी 56 मुश्लिम देशों में ऐसा करे तो जेल में डाल दिया जाता है,यह केवल टेस्टिंग है कब्जा करने की धैर्य की ताकि कितना दबाया जा सकता है।
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिये इसे रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये तस्वीर भारत से नहीं बल्कि बांग्लादेश के ढाका से है.
'पिज़्ज़ा में थूककर' पैकिंग करते व्यक्ति का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
बूम को ये तस्वीर Imagoimages नाम की एक फ़ोटो एजेंसी की वेबसाइट पर मिली. ये तस्वीर 16 अप्रैल 2021 को खींची गई थी. तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के अनुसार ये कोविड लॉकडाउन के दौरान बांग्लादेश के ढाका में रमज़ान के महीने में जुमे की नमाज़ अदा कर रहे लोगों की भीड़ है. ख़बर के मुताबिक़ सरकार ने बहुत कड़ाई से लॉकडाउन लगाया था लेकिन लोग इसकी अवहेलना करते दिखाई दिये.
बूम को ये तस्वीर Alamy नाम की फ़ोटो वेबसाइट पर भी मिली. 16 अप्रैल 2021 की इस फ़ोटो के अनुसार ये तस्वीर बांग्लादेश में लॉकडाउन के दौरान खुली सड़क में जुमे के नमाज़ के दौरान की है.
बूम को जाँच के दौरान euronews वेबसाइट पर मई 219 में अपलोड एक वीडियो मिला. इस वीडियो में बिल्कुल इसी तस्वीर की तरह 43 वें सेकेंड में खुले में सड़क पर नमाज़ पढ़ रहे लोगों को दिखाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक़ ये बांग्लादेश के ढाका की Sobhanbagh mosque है.
साम्प्रदायिक दावे के साथ वायरल इस 'CCTV फ़ुटेज' का सच क्या है
बूम ने Google earth की सहायता से चेक किया तो Sobhanbagh Mosque की लोकेशन ढाका, मीरपुर पाई और साथ ही इसमें वायरल तस्वीर भी दिखी जिसे भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है.