न्यूज़ एजेंसी 'एसोसिएटेड प्रेस' (AP) का एक वीडियो फ़ुटेज ग़लत दावे से सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जब राजघाट पर प्रार्थना के लिए गए थे तब झाड़ियों में कुछ हलचल हुई तो एसपीजी ने तुरंत पोजीशन लेते हुए गोलियां चला दी जिससे मानसिक रूप से विक्षिप्त एक भिखारी की मौत हो गई थी.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. हमने पाया कि गांधी जयंती के मौक़े पर राजीव गांधी राजघाट गए थे जहां एक बंदूकधारी ने उनपर हमला किया था, जिसे एसपीजी ने ज़िंदा पकड़ लिया था.
मुख्यमंत्री नहीं बनाये जाने पर योगी आदित्यनाथ ने दी सपा ज्वाइन करने की धमकी? फ़ैक्ट-चेक
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान फ़िरोज़पुर में उनकी सुरक्षा में हुई चूक की पृष्ठभूमि में वायरल वीडियो शेयर किया जा रहा है.
बीजेपी नेता नीरज जैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे राजघाट पर प्रार्थना के लिए गए थे तभी झाड़ियों में कुछ हलचल हुई एक व्यक्ति SPG को नजर आया तुरंत Spg ने गोली चला दी ! बाद में पता चला कि वह व्यक्ति एक भिखारी था ! आज यही कांग्रेसी कह रहे हैं क्या @narendramodi पर किसी ने पत्थर फेंके क्या किसी ने गोली चलाई"
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर वायरल
शराब की दुकान के बाहर बैठे केजरीवाल और भगवंत मान की तस्वीर एडिटेड है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. हमने पाया कि गांधी जयंती के मौक़े पर राजीव गांधी राजघाट गए थे जहां एक बंदूकधारी ने उनपर हमला किया था, जिसे एसपीजी ने ज़िंदा पकड़ लिया था.
हमें अपनी जांच के दौरान AP archive के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर असल वीडियो मिला.
वीडियो के कैप्शन के अनुसार, इस फ़ुटेज को 2 अक्टूबर 1986 को गांधी जयंती के अवसर पर शूट किया गया था. राजीव गांधी प्रार्थना सत्र का नेतृत्व कर रहे थे. कैप्शन में लिखा है, "राजीव गांधी को एक झाड़ी में छिपे एक सिख ने गोली मार दी थी."
आगे जांच के दौरान हमें टीवी9 की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि 2 अक्टूबर 1986 को गांधी जयंती के मौक़े पर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया था. हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था.
प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने हमलावर को ज़िंदा पकड़ लिया था.
अखिलेश यादव के लिये लकी है '2' नंबर, क्या है इस वायरल मैसेज की हक़ीक़त?