मुख्यमंत्री नहीं बनाये जाने पर योगी आदित्यनाथ ने दी सपा ज्वाइन करने की धमकी? फ़ैक्ट-चेक
सोशल मीडिया पर वायरल एक न्यूज़ चैनल के स्क्रीनशॉट में लिखा है कि योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री न बनाया गया तो वो सपा ज्वाइन कर लेंगे.
सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ चैनल के ग्राफ़िक का स्क्रीनशॉट वायरल है जिसमें लिखा है, "अमित शाह ने की मुख्यमंत्री बदलने की बात तो योगी आदित्यनाथ ने दे डाली सपा ज्वाइन करने की धमकी. बिग ब्रेकिंग: लखनऊ- डैमेज कंट्रोल करने में जुटी भाजपा." इसी टेक्स्ट के साथ एक 'K News' नाम के चैनल का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है.
क्या वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ कार के अंदर भजन सुन रहे हैं? फ़ैक्ट-चेक
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख़ जैसे जैसे नज़दीक आ रही है नेताओं के दलबदल की प्रक्रिया जारी है. हाल ही में भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. इसके अलावा भी कई अन्य भाजपा विधायकों ने सपा ज्वाइन किया है.
फ़ेसबुक पर रोज़ाना 2 बिलियन बार 'जय श्री राम' लिखा जाता है?
एक यूज़र ने इसे फ़ेसबुक पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "बिग ब्रेकिंग दिल्ली अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी बदलने की बात की तो पता चलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे डाली "सपा" ज्वाइन करने की धमकी अंदर की बात #भाजपा_साफ"
ये स्क्रीनशॉट फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल टेक्स्ट की पड़ताल के लिये कुछ कीवर्ड गूगल सर्च किये. लेकिन योगी आदित्यनाथ के हवाले से वायरल इस दावे के संबंध में कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट हमें नहीं मिली.
बूम ने वायरल ग्राफ़िक को ध्यान से देखा तो पाया कि स्क्रीनशॉट के दाईं ओर 'K news' चैनल की लोगो लगा हुआ है. बूम ने K news गूगल सर्च किया तो पाया कि ये एक कानपुर स्थित न्यूज़ चैनल है. बूम ने K news के यूट्यूब और फ़ेसबुक अकाउंट पर वायरल हेडलाइन के साथ सर्च किया लेकिन ऐसा कोई भी प्रोग्राम हमें वहाँ नहीं मिला.
क्या फ़ेसबुक पर रोज़ाना 5 बिलियन बार 'अल्हम्दुलिल्लाह' लिखा जाता है?
बूम ने अधिक जानकारी के लिये K News के ऑफिस में संपर्क किया. चैनल में सीनियर प्रोड्यूसर K L Saini ने बूम को बताया कि वायरल ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है. चैनल ने कभी भी ऐसा कोई भी दावा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ग्राफ़िक को फ़र्ज़ी तरीक़े से एडिट करके उसमें मनमाना टेक्स्ट लिखा गया है.
नीचे वायरल चैनल के फ़र्ज़ी ग्राफ़िक का स्क्रीनशॉट और ऑरिजनल ग्राफ़िक के बीच एक तुलना है.