महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे-MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे के नाम से अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर किये गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. ट्वीट में कंगना को बहादुर बताया गया है जबकि करीना कपूर (Kareena Kapoor) की आलोचना की गयी है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट राज ठाकरे के नाम पर बने एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया है जो अब अस्तित्व में नहीं है.
साम्प्रदायिक दावे के साथ वायरल इस 'CCTV फ़ुटेज' का सच क्या है
वायरल ट्वीट में लिखा है 'कंगना जैसी बहादुर औरतें मिलती तो बाबर आगे न बढ़ पाता लेकिन अफ़सोस करीना जैसी ज्यादा मिली जो घुटने टेक के तैमूर पैदा करती रही'.
वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़ेसबुक पर बड़ी संख्या में यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है.
ट्रेन सिम्युलेशन गेम का वीडियो इज़राइल में पिरामिड रेलवे ट्रैक के रूप में वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट राज ठाकरे के नाम पर बने एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया है जो अब डिलीट हो चुका है.
बूम ने पाया कि ट्विटर अकाउंट @iRajthackerey को डिलीट कर दिया गया था.
फिर हमने उन ट्वीट्स का पता लगाने की कोशिश की जिनमें इस अकाउंट का ज़िक्र था. हमने पाया कि इस अकाउंट का यूज़रनेम पहले @OfficeKangna था. चूंकि ये दोनों अकाउंट एक ही थे और इनमें से कोई भी एक्सेस नहीं किया जा सकता था, इसलिए हमें दोनों अकाउंट के आर्काइव्ड ट्वीट्स निकाले. यहां और यहां देखें.
दोनों आर्काइव्ड ट्वीट्स के सोर्स कोड का विश्लेषण करने पर हमने पाया कि दोनों अकाउंट की ट्विटर-आईडी यानी 1300618329812418560 एक ही थी और इसलिए दोनों एक ही ट्विटर हैंडल हैं.
इसके बाद, हम राज ठाकरे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पहुंचे. हमने उनके हैंडल की टाइमलाइन खंगाली लेकिन हमें कंगना को बहादुर और करीना कपूर की आलोचना करता ट्वीट नहीं मिला.