सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह सिर पर हेट (टोपी) और जीन्स-शर्ट पहने घोड़े पर बैठे हुए हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें फ़क़ीर और चौकीदार कहकर तस्वीर को वास्तविक मानते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 'मिडजर्नी' आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का इस्तेमाल कर बनायी गई है.
क्या मुस्लिम लड़कियों को लुभाने के लिए हिन्दू युवाओं को ट्रेनिंग दे रहा है आरएसएस? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर पीएम मोदी के समर्थन में मौजूद ग्रुप में एक यूज़र ने तस्वीर को रील के रूप में शेयर किया है.
फ़ेसबुक पर अन्य लोगों ने भी इस तस्वीर को शेयर किया जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है.
ट्विटर पर भी यूज़र्स ने पीएम मोदी पर व्यंग करते हुए तस्वीर को शेयर किया जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया लेकिन इस तरह की कोई तस्वीर हमें नहीं मिली. पीएम मोदी ने अगर घोड़े की सवारी की होती मीडिया ने अवश्य कवर किया होता है लेकिन हमें पीएम मोदी की घोड़े पर सवारी की कोई तस्वीर नहीं मिली.
तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें उसमें कुछ विसंगतियां नज़र आयीं. घोड़े की लगाम पकड़े हाथों की उँगलियाँ धुंधली-सी दिख रही है. हथेली और उँगलियों के रंग में भी अंतर प्रतीत हो रहा है. रिसर्च के अनुसार, artificial intelligence (AI) द्वारा उत्पन्न तस्वीरों में ऐसी विसंगति देखी जा रही है कि वह फ़िलहाल मानव उंगलियों को वास्तविक रूप देने में असमर्थ है.
बूम ने भी artificial intelligence टूल- मिडजर्नी का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी तरह की कुछ तस्वीरें बनाने का प्रयास किया. बनाई हुई तस्वीर वायरल तस्वीर से बहुत हद तक समान है जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
बूम इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की artificial intelligence (AI) से निर्मित तस्वीरें का फैक्ट चेक कर चुका है.
जबलपुर में नर्मदा नदी के पानी पर महिला के चलने का भ्रामक दावा वायरल