जबलपुर में नर्मदा नदी के पानी पर महिला के चलने का भ्रामक दावा वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की ज्योति बाई रघुवंशी है. उन्होंने पुलिस को दिए बयान में सभी वायरल दावों का खंडन किया है.
सोशल मीडिया पर एक नदी से गुजरती एक औरत का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि "यह बूढ़ी औरत नर्मदा नदी के गहरे पानी पर चलती है और वह नर्मदा नदी में डुबकी लगाने से भींगती भी है. साथ ही लोग उक्त महिला को नर्मदा माता मानकर भी यह वीडियो शेयर कर रहे हैं".
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले की क़रीब 51 वर्षीया ज्योति बाई रघुवंशी है, जो पिछले साल मई महीने में अपने घर से लापता हो गई थी. ज्योति बाई ने वायरल दावों का खंडन करते हुए जबलपुर पुलिस को बताया कि नदी के जिस हिस्से से वह गुजर रही थी, वहां पानी कम था इसलिए लोगों को लगा कि मैं पानी पर चल रही हूं.
नदी से गुजरते महिला का यह वीडियो करीब तीस सेकेंड का है. फ़ेसबुक पर कुछ यूज़र्स ने इस वीडियो के ऊपर टाइटल ट्रैक जोड़कर भी शेयर किया है. साथ ही कुछ वीडियो में बतौर लोकेशन जबलपुर तिलवारा भी लिखा हुआ है.
फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में भी वायरल दावा किया गया है. कैप्शन में लिखा हुआ है, “आज ऐसा चमत्कार हुआ है जबलपुर तिलवारा में यकीन नहीं हो रहा आंखों पर एक बूढ़ी औरत नर्मदा जी के बिचो बिच ऐसे चल रही थी जैसे कि मानो वाह रोड हो और वह नर्मदा जी में डुबकी लगाने से या नर्मदा जी के पानी से भी नहीं गिली हो रही थी जय हो नर्मदा माई की”.
इसी से मिलते जुलते कुछ अन्य कैप्शन के साथ भी इस वीडियो को फ़ेसबुक पर शेयर किया गया है. वीडियो से जुड़े अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें आजतक की वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2023 को प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब फ़ीचर इमेज में मौजूद था, साथ ही फ़ीचर इमेज में उक्त महिला की वास्तविक तस्वीर भी मौजूद थी.
न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, जबलपुर में नर्मदा नदी पर महिला के चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों में अन्धविश्वास बढ़ गया. लोग महिला को नर्मदा देवी मानकर उसकी पूजा करने लगे, महिला जहां भी जाती तो भीड़ भी उसके पीछे चलने लगती. जब पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो पहले उन्होंने महिला का पता लगाया और बाद में उससे पूछताछ भी की.
पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका नाम ज्योति बाई है और वह नर्मदापुरम जिले की रहने वाली है. इस दौरान उसने पुलिस से वायरल दावे को लेकर कहा कि दरअसल वह नदी में जिस जगह से गुजर रही थी, वहां पानी कम था. इसलिए लोगों को लगा कि मैं पानी पर चल रही हूं. साथ ही उन्होंने कपड़े गीले न होने वाले दावे को लेकर भी कहा कि कपड़े धूप के कारण सुख गए थे.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि महिला मई 2022 से ही लापता है और उसके बेटे ने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. साथ ही उसके बेटे ने यह भी बताया था कि उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
आजतक की इस रिपोर्ट में महिला का एक वीडियो भी मौजूद है, जिसमें वो तमाम दावों को ख़ारिज करती नज़र आ रही है. महिला वीडियो में साफ़ कहती हुई नज़र आ रही है कि “उसे कोई सिद्धि नहीं है. वह नदी किनारे के खेतों में सब्जियां लगी होने की वजह से रास्ता नहीं होने के कारण किनारे-किनारे पानी में चलकर निकल जाती हैं. जहां तक पैर लगते है वहां तक पानी में चल लेती हैं लेकिन गहरे पानी में नहीं चल पाती हैं”.
जांच में हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि पुलिस ने उस महिला की पहचान नर्मदापुरम के पिपरिया की ज्योति रघुवंशी के तौर पर की थी. इस रिपोर्ट में महिला ने दैनिक भास्कर के रिपोर्टर को वायरल वीडियो की सच्चाई बताई थी. महिला ने बताया था कि “लोग गलत तरीके से पानी पर चलने जैसे दावे कर रहे हैं और उसके पास कोई सिद्धि नहीं हैं. बल्कि वह एक साधारण महिला है”.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि जिस वीडियो को जबलपुर के तिलवारा घाट का बताकर शेयर किया जा रहा है, वह तिलवारा का भी नहीं है. नर्मदा नदी का जलस्तर कहीं ज्यादा तो कहीं काफ़ी कम है, इसलिए यह वीडियो कम जलस्तर वाली जगह है.
जांच में हमें एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर भी इससे संबंधित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में जबलपुर जिले के एएसपी शिवेश सिंह बघेल का बयान भी शामिल था. साथ ही रिपोर्ट में एबीपी न्यूज़ के संवाददाता अजय त्रिपाठी के द्वारा किया ट्वीट भी मौजूद था. ट्वीट में उन्होंने महिला का वह वीडियो भी साझा किया था, जिसमें वह वायरल दावे को ख़ारिज कर रही हैं.
ट्वीट में मौजूद वीडियो में वह बूढ़ी महिला पहले पानी पर चलने वाले दावे को ख़ारिज करते हुए कहती हैं कि "वह थोड़े गहरे में पानी चल लेती हैं लेकिन कोई चमत्कार नहीं करती हैं. फ़िर वे नहाने के दौरान कपड़े न भींगने वाले दावे को ख़ारिज करते हुए कहती हैं कि नहाने के बाद पूजा करने के दौरान उनके कपड़े सुख जाते हैं और इसमें कोई चमत्कार नहीं है".
जांच में हमने जबलपुर के डीएसपी हेडक्वार्टर तुषार सिंह से भी संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि “हमें 8 अप्रैल को ग्वारीघाट पुलिस थाने इलाक़े में महिला मिली थी. पूछताछ में ही उसने अपने बारें में सारी जानकारी दी थी और साथ ही उन्होंने वायरल दावे का खंडन भी किया था. इसके बाद हमने उसी दिन महिला को उसके घर पहुंचा दिया था”.
क्या ए के एंटनी ने सरकारी पैसे से पत्नी की पेंटिंग 28 करोड़ में ख़रीदी थी? फ़ैक्ट चेक