सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें एक व्यक्ति को उकसाने वाली धार्मिक बातें कहते सुना जा सकता है. वीडियो में बोलने वाला व्यक्ति कहता है कि 'उन्होंने तो आतंकवाद सीखा है, काटना मारना सीखा है इस्लाम के नाम पर, लेकिन तुमने अपने धर्म से क्या सीखा है, तुमने कटना सीखा है, मरना सीखा है क्या तुमने अपने धर्म से, डरना सीखा है क्या तुमने? और खुद को सनातन धर्म का भी कहते हो, कमाल है'. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति एक मुस्लिम स्कॉलर है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. वीडियो में आचार्य प्रशांत शर्मा हैं और वो हिन्दू धर्म से ताल्लुक़ रखते हैं.
क़रीब पांच साल पुरानी ख़बर को शेयर करके राष्ट्रपति पर निशाना साधा जा रहा है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,'यह एक मुस्लिम स्कॉलर हैं। सभी लोग इस वीडियो को सुने, विचार करें।।।'
क्या NIA ने मुस्लिम आतंकियों की सूचना देने के लिए ज़ारी किया है नंबर? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर यह वीडियो इस दावे के साथ भयंकर रूप से वायरल है.
ट्विटर पर भी ये वीडियो व्यापक स्तर पर शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो से स्क्रीनशॉट निकाल कर रिवर्स इमेज सर्च किया. इस बीच हमें एक यूट्यूब वीडियो का लिंक मिला. इस पर क्लिक करने पर 'कहीं हम नास्तिक तो नहीं? -आचार्य प्राशान्त शर्मा' शीर्षक के साथ 2 साल पहले अपलोड किया गया गया वीडियो मिला. चैनल का नाम 'दार्शनिक विचार' है..
जांच के दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप मिली. इस वीडियो क्लिप को 12 मिनट लम्बे वीडियो से काटकर निकाला गया है. वीडियो में वायरल क्लिप को 1 मिनट 50 सेकंड से शुरू होकर 3 मिनट 52 सेकंड तक सुना जा सकता है.
चैनल के अबाउट सेक्शन में लिखा है,"वैदिक दर्शन (Philosophy) के सिद्धांतों को विश्व के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है,जब तक जियेंगे तब तक राष्ट्र विरोधी शक्तियों,भ्रष्ट राजनीति, पाखण्ड, अंधविश्वास, जातिवाद, इस्लाम, ईसाईयत और बौद्धिज्म जैसे विचारों को इस भूमि से समूल नष्ट करने के लिए जियेंगे."
इसके बाद हमने आचार्य प्रशांत शर्मा से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने वायरल वीडियो देखा है. वीडियो में वो ही बोल रहे हैं. वीडियो को ग़लत शीर्षक के साथ फैलाया जा रहा है. लोगों को बिना जांचे नहीं फैलाना चाहिए. मैं हिन्दू सनातन धर्म से हूँ, आर्य समाज संस्था है मेरी. किसी को भी दूसरे धर्म से जोड़ना ग़लत बात है.
उन्होंने आगे बताया कि वो मध्य प्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं और यूट्यूब पर इस तरह की वीडियो 2019 से बना रहे हैं. फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम आदि पर वह मौजूद हैं.
कराची में भैंसा को गोली मारने का वीडियो भारत के संदर्भ में शेयर किया गया