अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई से मिलने और माफी मांगने के लिए जेल पहुंचे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो साल 2018 का है जब सलमान खान को काले हिरण के शिकार के मामले में जमानत पर जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था.
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से अब तक सलमान खान को कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाकर Y प्लस कर दी गई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई से मिलने जेल पहुंच गए और उनका बॉडीगार्ड शेरा बार बार पलट कर देख रहा है कि भाई को कहीं कोई ...???' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
एक और यूजर ने इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने गए जेल.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: सलमान खान का वायरल वीडियो साल 2018 का है
सोशल मीडिया पर सलमान खान के जेल से निकलने का पुराना वीडियो लॉरेंस बिश्नोई से मिलने के दावे से वायरल है. बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है.
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें News18 Hindi के फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला जिसे 8 अप्रैल 2018 को अपलोड किया गया था.
इससे हमें पता चला कि यह वीडियो साल 2018 का जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर का है जब सलमान खान 1998 के काला हिरण शिकार मामले में दो दिन जेल काटने के बाद बाहर आ रहे थे.
इसके अलावा वायरल वीडियो पर न्यूज वेबसाइट Hindustan का वाटरमार्क लगा हुआ था. इसकी मदद से जब हमने इससे जुड़े कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च किया तो हमें Hindustan के यूट्यूब चैनल पर भी 7 अप्रैल 2018 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला.
इसकी हेडिंग थी, 'ताजा समाचार: जेल से रिहा हुए सलमान खान, चार्टर्ड प्लेन से मुंबई रवाना.' इसी वीडियो के शुरुआती पार्ट को क्रॉप कर शेयर किया जा रहा है.
इसके अलावा न्यूज चैनल SansadTV, ABPNews, Bharat Samachar के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को देखा जा सकता है.
काला हिरण शिकार मामला क्या है
साल 1998 में हुए काला हिरण शिकार मामले में अप्रैल 2018 में जोधपुर जिला ग्रामीण मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया था. हालांकि उन्हें दो दिन बाद ही जमानत मिल गई थी.
आरोप है कि साल 1998 में जोधपुर के कांकणी गांव में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शुटिंग के दौरान सलमान और अन्य ने दो काले हिरण का शिकार किया था. तब ग्रामीणों ने सलमान खान के साथ जिप्सी में तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान सहित एक स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को देखा था. इन सभी के खिलाफ वन अधिकारी ललित बोड़ा ने जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.