फैक्ट चेक

आतिशी ने नहीं किया जेल में केजरीवाल से यौन शोषण के दावे वाला पोस्ट

बूम ने पाया कि आतिशी के नाम वाले एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट उनके वास्तविक अकाउंट का नहीं है. वह आतिशी नाम वाले एक अन्य पैरोडी अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट है.

By -  Rohit Kumar |

19 Nov 2024 4:55 PM IST

Delhi CM  Atishi Marlena said former Delhi CM Kejriwal has been sexually abused

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम से एक फेक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें आतिशी ने दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के साथ जेल में यौन शोषण का दावा किया है. यूजर्स इसे वास्तविक पोस्ट समझकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. वायरल पोस्ट में आतिशी के नाम वाले एक पैरोडी अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट है. 

वायरल स्क्रीनशॉट में आतिशी और आप नेता संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर है, जिसके साथ कैप्शन में गया लिखा है, 'तिहाड़ जेल में केजरीवाल पर हुए अत्याचार और यौन शोषण का जवाब दिल्ली की जनता बीजेपी को हरा कर देगी'. 

फेसबुक पर एक यूजर ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'भाई का यौन शोषण भी हुआ है इसकी तो मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.'


(आर्काइव लिंक)

एक अन्य यूजर (आर्काइव लिंक) ने यह स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'लेटेस्ट न्यूज है कि केजरीवाल का जेल में यौन शोषण हुआ था'.



फैक्ट चेक 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के नाम से वायरल एक्स पोस्ट उनके नाम वाले एक अन्य पैरोडी अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट है.

वायरल पोस्ट आतिशी नाम के एक पैरोडी अकाउंट की है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए आतिशी नाम वाले इस एक्स अकाउंट को खोजा तो पाया कि यह एक पैरोडी अकाउंट है. हमें एक्स पर 'Dr. Atishi || AAP || CM, Delhi 2024 || Parody ||' नाम वाला यह एक्स अकाउंट मिला. अकाउंट के बायो में बताया गया कि यह एक पैरोडी अकाउंट है, नाम में भी पैरोडी शामिल है. 



इसी अकाउंट से 12 नवंबर 2024 को यह पोस्ट किया गया था, जिसे सोशल मीडिया यूजर आतिशी के वास्तविक एक्स अकाउंट से किया गया पोस्ट समझकर शेयर कर रहे हैं. 


इसके बाद हमने वायरल एक्स पोस्ट में इस्तेमाल की गई आतिशी और संजय सिंह की तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कुछ न्यूज आर्टिकल (Prokerala और Punjab News Express) में यह तस्वीर मिली, जिसके लिए न्यूज एजेंसी आईएएनएस को क्रेडिट दिया गया था. 

आईएएनएस के एक्स हैंडल पर 6 फरवरी 2023 को यह तस्वीर शेयर की गई थी. 


आईएएनएस के कैप्शन में बताया गया कि यह दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव 2024 में हो रही देरी के मामले पर 6 फरवरी 2023 को की गई आम आदमी पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की तस्वीर है.  

Tags:

Related Stories