सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला लिफ़ाफा लिए नज़र आ रही है. लिफ़ाफ़े पर एक व्यक्ति की तस्वीर और बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल छपा हुआ है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वर्तमान में चल रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी दो हज़ार के नोट बाँट रहे हैं. साथ ही मीडिया पर इस मुद्दे को नज़रअंदाज करने के लिए कटाक्ष किया जा रहा है.
बूम ने पाया वायरल वीडियो अक्टूबर 2021 में तेलंगना के हुज़ूराबाद में हुए उपचुनाव के समय का है. हालिया कर्नाटक चुनाव से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
मंदसौर में हिन्दू पति द्वारा मुस्लिम पत्नी को जलाकर मारने का फ़र्ज़ी दावा वायरल
फेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Anjana Om Kashyap जी 2000की नोट यहां है आप का सेटेलाइट कहा गायब है पता नहीं चल पा रहा वैसे सब को पता है बाजार से 2 हजार की नोट गायब है पर चुनाव में #बीजेपी उम्मीदवारों के पास मिल ही जाती है #karnatakaelection2023.'
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर सर्च किया तो लोकल मीडिया ऐनटीवी तेलुगु (NTV) के यूट्यूब चैनल पर 28 अक्टूबर 2021 को यह वीडियो अपलोड मिला. वीडियो का शीर्षक 'भाजपा ने हुजूराबाद में प्रति मतदाता दस हजार रुपये बांटे' है.
वन इंडिया तेलुगु की 28 अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट में भी बीजेपी द्वारा रूपए बाँटने का जिक्र है. रिपोर्ट में इस वीडियो का स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तेलंगाना के हुज़ूराबाद में हो रहे उप-चुनाव में हर राजनितिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लिफाफे पर बीजेपी प्रत्याशी की फोटो के साथ दो हज़ार के कुछ नोट दिख रहे हैं.
हालाँकि रिपोर्ट में वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई. रिपोर्ट में वीडियो हुज़ूराबाद में किस जगह की है इसके बारे में भी जानकारी नहीं है.
उपरोक्त मीडिया रिपोर्ट्स से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो अक्टूबर 2021 का है. इसका हालिया कर्नाटक विधानसभा चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है.
मलेशियन शख्स द्वारा मॉडल को साड़ी पहनाने का वीडियो सांप्रदायिक दावों से वायरल