मंदसौर में हिन्दू पति द्वारा मुस्लिम पत्नी को जलाकर मारने का फ़र्ज़ी दावा वायरल
बूम को मंदसौर पुलिस ने बताया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है, राहुल और इकरा दोनों जीवित और सुरक्षित है.
सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरों का कोलाज वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीरें मंदसौर के हिन्दू युवक राहुल वर्मा और राजस्थान की मुस्लिम युवती इकरा की दो साल पुरानी शादी की हैं. इकरा ने सनातन धर्म अपनाकर राहुल से शादी की थी. आगे दावा किया जा रहा है कि राहुल ने इकरा को जलाकर मार दिया और घर से भाग गया.
बूम को मंदसौर पुलिस ने बताया कि वायरल तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है, राहुल और इकरा दोनों जीवित व सुरक्षित हैं.
बुज़ुर्ग रिक्शा चालक की मौत की पुरानी तस्वीर हालिया दावे से वायरल
फेसबुक पर एक यूज़र ने कोलाज शेयर करते हुए लिखा, "मंदसौर में राजस्थान की मुस्लिम युवती इकरा ने सनातन धर्म अपनाकर वैदिक मंत्रोचार के साथ हिंदू लड़के राहुल वर्मा से शादी कर ली. 2 साल बाद इकरा की जली हुई लाश उसके घर में मिली राहुल भाग गया."
अन्य यूज़र्स ने भी इसी सांप्रदायिक दावे के साथ ये कोलाज शेयर किया है, जिसे यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो न्यूज़24 की 12 सितम्बर 2022 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, 'मध्य प्रदेश के मंदसौर में, राजस्थान के जोधपुर की एक मुस्लिम लड़की इकरा ने सनातन धर्म अपनाकर हिंदू लड़के राहुल वर्मा से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी कर ली. इकरा ने शादी से पहले हिंदू धर्म अपना लिया था. इकरा अब इशिका के नाम से जानी जाएगी. मंदसौर के गायत्री परिवार मंदिर में दोनों ने वैदिक रीति-रिवाजों से शादी की.
रिपोर्ट में आगे बताया गया था कि तीन महीने पहले इस्लाम छोड़ने वाले चैतन्य सनातनी ने इशिका और राहुल की शादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मंदसौर निवासी जफर शेख हिन्दू धर्म अपनाकर अब चैतन्य सनातनी के नाम से जाने जाते हैं. उनकी पत्नी हिंदू थीं, इसलिए उन्होंने भी हिंदू धर्म अपना लिया.
बूम ने चैतन्य सनातनी से संपर्क किया तो उन्होंने बूम को बताया कि वायरल दावा गलत है. कुछ लोग हिन्दू धर्म को बदनाम करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं. युवक-युवती दोनों सुरक्षित हैं.
बूम ने मंदसौर पुलिस से संपर्क किया तो शहर कोतवाली थाना इंचार्ज अमित सोनी ने बताया कि , "वायरल दावा फ़र्ज़ी है. उन्होंने मंदसौर में राहुल के घर जाकर पुष्टि की है कि राहुल और इशिका दोनों जीवित और सुरक्षित हैं. दोनों युवक-युवती वर्तमान में राजस्थान के जोधपुर में रहते हैं."
थाना इंचार्ज अमित सोनी ने बूम को राहुल-इकरा के सुरक्षित होने की पुष्टि करता हाल ही का वीडियो भी प्रदान किया. वीडियो में दोनों वायरल अफवाह को फ़र्ज़ी बता रहे हैं.
मलेशियन शख्स द्वारा मॉडल को साड़ी पहनाने का वीडियो सांप्रदायिक दावों से वायरल