सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ये दावा करता है कि दिल्ली के जाटों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुणगान करते हुए मोदी चालीसा गाया है.
बूम ने पता लगाया कि वायरल वीडियो लगभग साल भर पहले से यूट्यूब पर मौजूद है और इसका हाल फ़िलहाल की घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है.
ये वीडियो क्लिप ऐसे समय पर वायरल है जब पंजाब, हरयाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी मात्रा में किसान दिल्ली के अलग अलग सीमाओं पर धरने पर बैठे हुए हैं. नवंबर 26 से दिल्ली की सरहदों पर डटें हुए इन किसानों की मांग है की पिछले साल पारित तीनों कृषि कानूनों को सरकार वापस ले. चूँकि प्रदर्शन कर रहे बहुत से किसान सिख या जाट हैं, इन्हें लेकर सोशल मीडिया पर कई फ़र्ज़ी खबरें भी वायरल रही हैं.
पढ़ें किसान आंदोलन: रिहाना की एडिटेड तस्वीर वायरल
वायरल वीडियो में लोगों का एक समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान कर रहा है. पोस्ट के साथ एक कैप्शन है जो दावा करता है 'दिल्ली के जाटों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का गुणगान- मोदी चालीसा'.
वीडियो नीचे देखें तथा आर्काइव्ड वर्ज़न देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पढ़ें वायरल पोस्ट का दावा, नीता अंबानी को दिया गया खेल रत्न पुरस्कार
ट्विटर पर यही वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल है: किसानों ने भरी हुंकार ..जुग जुग जियो नरेंद्र मोदी.
ये वीडियो कई फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल्स से शेयर की जा रही है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल इमेज के स्क्रीनशॉट पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें यही वीडियो वर्ष 2020 में यूट्यूब पर अपलोड किया हुआ मिला.
यूट्यूब पर जनवरी 11, 2020 को अपलोड किये गए इस वीडियो का शीर्षक है 'जुग जुग जियो नरेंद्र मोदी'.
पढ़ें ख़ालिस्तान समर्थकों का यह वीडियो यु.एस से है, भारत से नहीं
यही वीडियो हमें फ़ेसबुक पर भी पिछले साल जनवरी में शेयर किया हुआ मिला.
हालाँकि फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो को लाइव स्ट्रीम (Livestream) बताकर शेयर किया गया है मगर हमनें पता लगाया कि एक ऐप के ज़रिये पुराने वीडियोज़ को भी लाइव स्ट्रीमिंग की तरह शेयर किया जा सकता है.
पढ़ें फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हुआ 'जय जवान, जय किसान' चिल्लाते पुलिसकर्मियों का वीडियो