HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

यूपी में BJP नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 7 अप्रैल 2021 का है. प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट से तत्कालीन बीजेपी विधायक धीरज ओझा ने जिलाधिकारी आवास पर धरना प्रदर्शन करते हुए तत्कालीन प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमार पर मारपीट का आरोप लगाया था.

By -  Shivam Bhardwaj |

11 April 2025 6:36 PM IST

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से भाजपा विधायक धीरज ओझा की पुलिस द्वारा पिटाई के दावे से वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में एक शख्स को प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सात अप्रैल 2021 का है. वोटर लिस्ट से संबंधित मांग पूरी न होने पर रानीगंज से तत्कालीन भाजपा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने डीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए उस समय प्रतापगढ़ के एसपी रहे आकाश तोमर पर मारपीट करने का आरोप लगाया था.

फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'प्रतापगढ़ से BJP विधायक श्री धीरज ओझा जी है बोल रहे पुलिस उलाट कर बलभर पीटा है, विधायक जी के कपड़े भी फाड़ दिया गया.'



आर्काइव लिंक

 एक्स पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. 


आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक 

वायरल दावे की जांच के लिए हमने संबंधित की-वर्ड से गूगल सर्च किया. सर्च के दौरान हमें नवभारत टाइम्स की वायरल वीडियो के विजुअल के साथ 7 अप्रैल 2021 की न्यूज रिपोर्ट मिली. 

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 7 अप्रैल 2021 की है. प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज विधानसभा से भाजपा विधायक धीरज ओझा अपने समर्थकों के साथ शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी आवास पहुंचे. विधायक के कुछ समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़े जाने से वह खफा थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक एक शख्स का नाम पिछले 5 महीनों से मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, मतदाता सूची में धांधली और अन्य शिकायतों को लेकर भाजपा विधायक डीएम आवास पर ही धरने पर बैठ गए. इसी दौरान जिलाधिकारी के चैंबर में अधिकारियों और विधायक के बीच वार्ता हुई. इसी क्रम में एसपी आकाश तोमर और विधायक के बीच बहस हो गई. एसपी ने विधायक के समर्थकों को नारेबाजी करने से मना किया. 

इसके बाद चैंबर से निकले विधायक अपनी शर्ट उतारकर जमीन पर लेट गए और एसपी आकाश तोमर पर मारपीट करने का आरोप लगाने लगे. इसके बाद जिलाधिकारी दोबारा उन्हें अपने चैंबर में ले गए. 

एसपी आकाश तोमर और विधायक धीरज ओझा के बीच हुई कहासुनी का वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

Full View


एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एसपी आकाश तोमर ने विधायक धीरज ओझा के आरोपों का खंडन किया था. एसपी ने कहा था, "विधायक धीरज ओझा प्रतापगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट के आवास पर धरने पर बैठ गए थे. जब मैंने उनसे दुर्व्यवहार न करने को कहा तो उन्होंने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा दिए. डीएम हर समय मेरे साथ मौजूद थे. पुलिस का इन घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है."

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने एक्स पर ट्वीट के माध्यम से पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के लिखित बयान को पोस्ट भी किया था. 



बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वर्तमान में रानीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के राकेश कुमार वर्मा विधायक हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव-2022 में भाजपा के धीरज ओझा 2,649 वोटों से चुनाव हार गए थे.

Tags:

Related Stories