HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मुस्लिम व्यक्ति की टोपी खींचने के दावे से वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को मुक्लेसुर अली नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने अपनी टीम के साथ मिलकर बनाया है.

By -  Rohit Kumar |

14 April 2025 4:14 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बाइक सवार एक व्यक्ति राह चलते मुस्लिम शख्स की टोपी खींच लेता है. यूजर वीडियो को सांप्रदायिक दावे से शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसे मुक्लेसुर अली नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने अपनी टीम के साथ बनाया है. बूम इससे पहले भी इस कंटेट क्रिएटर के एक वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक दंगाई अंध भक्त राह चलते मुस्लिम की टोपी खिंच रहा था फिर क्या था अब्दुल ने सारा नशा उतार दिया.’


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी कैप्शन के साथ यह वीडियो शेयर किया गया.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है 

वायरल वीडियो में Muklesur Bhaijaan नाम का एक वाटरमार्क है. बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए इसे गूगल पर सर्च किया तो पाया कि मुक्लेसुर अली एक कंटेंट क्रिएटर जो यूट्यूब पर अपनी टीम के साथ मिलकर स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं. 

हमें मुक्लेसुर भाईजान नाम के एक यूट्यूब चैनल पर फुल वर्जन वाला इसका मूल वीडियो भी मिला. चैनल पर यह वीडियो 26 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था. वायरल वीडियो क्लिप इसी से क्रॉप किया गया है.

Full View

यह चैनल मोटरसाइकिल राइडिंग, रेसिंग और दैनिक जीवन से जुड़े कंटेंट व्लॉगिंग वीडियो बनाता है. चैनल पर विभिन्न मोटरसाइकिल मॉडलों की सवारी, रेसिंग और उनके प्रदर्शन से जुड़े वीडियो भी शेयर किए गए हैं. इसके अलावा चैनल पर कुछ ऐसे भी स्क्रिप्टेड वीडियो हैं, जिनमें लड़ाई-झगड़ा और किसी को परेशान करते हुए दिखाया गया है.

इस चैनल के अबाउट में बताया गया कि यहां दो तरह की वीडियो बनाई जाती हैं. पहला - ब्लॉगिंग और राइडिंग वीडियो और दूसरा- स्क्रिप्टेड वीडियो, जिनमें टैलेंट और क्रिएटिविटी को दिखाया जाता है. चैनल पर इस तरह के कई स्क्रिप्टेड वीडियो देखे जा सकते हैं.

बूम ने पहले भी इस क्रिएटर की वीडियो का फैक्ट चेक किया है 

बूम इससे पहले भी फरवरी 2025 में इस चैनल के एक अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है, जिसे वास्तविक घटना के रूप में शेयर किया गया था. तब बूम ने इस चैनल को चलाने वाले मुक्लेसुर अली से संपर्क किया था. मुक्लेसुर ने बूम को बताया था कि वह अपनी टीम के साथ ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं.


Tags:

Related Stories