HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

रेलवे: 15 अप्रैल से तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव का दावा फेक है

सेंट्रल रेलवे और IRCTC ने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि एसी या नॉन एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल की बुकिंग के समय में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है.

By -  Jagriti Trisha |

14 April 2025 4:02 PM IST

सोशल मीडिया पर 15 अप्रैल 2025 से रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग सर्विस की टाइमिंग में बदलाव किए जाने का दावा वायरल हो रहा है. कुछ पोस्ट में कहा गया कि पहले एसी क्लास के लिए जो बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती थी, अब यह सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

वहीं नॉन एसी क्लास के लिए बुकिंग सुबह 11 बजे की जगह दोपहर 12 बजे से होगी. बूम को पड़ताल के दौरान सेंट्रल रेलवे और IRCTC के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट मिले, जहां वायरल दावे का खंडन किया गया है.

कुछ वायरल पोस्ट में एक ग्राफिक भी मौजूद है, जिसमें 15 अप्रैल से रेलवे की तरफ से किए जा रहे कथित बदलावों का जिक्र है.

फेसबुक पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय रेलवे 15 अप्रैल से तत्काल बुकिंग का समय बदल रही है....'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने दावा किया, 'तत्काल टिकट बुकिंग नियम में बड़ा बदलाव ... अधिकतर ट्रेनों में, जहां से ट्रेन बनकर चलती है उसके एक दिन पहले तत्काल आरक्षण सुबह 10:00 से बजे खुलता है, लेकिन अब इस समय में बदलाव हुआ है. रेलवे के अनुसार जो AC का टिकट पहले सुबह 10 बजे हुआ करता था अब वो 11 बजे होगा. जबकि वहीं जो स्लीपर का टिकट 11 बजे होता था अब वह 12 बजे होगा.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके अलावा न्यूज आउटलेट दैनिक जागरण ने भी अपनी एक रिपोर्ट इसी फर्जी दावे से खबर प्रकाशित की है.



फैक्ट चेक: वायरल दावा फर्जी है

हमने तत्काल बुकिंग के समय में बदलाव किए जाने से संबंधित न्यूज रिपोर्ट की तलाश की पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो.

आगे हमने इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर इससे संबंधित जानकारी तलाशी. हमने पाया कि वहां तत्काल बुकिंग का समय एसी श्रेणियों के लिए सुबह 10 बजे और गैर-एसी श्रेणियों के लिए सुबह 11 बजे बताया गया था.



साल 2015 में तत्काल स्कीम में संशोधन किया गया था. कमर्शियल सर्कुलर नंबर 34 के अनुसार, 15.06.2015 से तत्काल बुकिंग, यात्रा की वास्तविक तिथि से एक दिन पहले सुबह 10 बजे एसी के लिए और सुबह 11 बजे नॉन एसी के लिए शुरू होती है. 

इसके अलावा पड़ताल में हमें सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल ग्राफिक और दावे को फर्जी बताया गया था.

सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, एसी या नॉन-एसी के लिए तत्काल/प्रीमियम तत्काल के बुकिंग समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और एजेंट बुकिंग का समय भी अपरिवर्तित है.

Full View


IRCTC ने भी किया वायरल दावे को खारिज

रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने भी अपने एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी दावों पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल व प्रीमियम तत्काल की बुकिंग समय में फिलहाल कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है.'



Tags:

Related Stories