फैक्ट चेक

अप्रैल फूल प्रैंक वीडियो 'पीएम करदाता कल्याण योजना' लॉन्च करने के दावे से वायरल

बूम ने पाया कि इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज 'लेबर लॉ एडवाइजर' ने अप्रैल फूल डे पर प्रैंक के रूप में पोस्ट किया था.

By -  Anmol Alphonso |

15 April 2025 12:56 PM IST

April Fools Day prank video goes viral with the claim of launching PM Karpayata Kalyan Yojana

अप्रैल फूल डे (1 अप्रैल 2025) पर बनाया गया एक प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि भारत सरकार ने ‘पीएम करदाता कल्याण योजना’ नामक एक नई योजना शुरू की है. 

बूम ने पाया कि इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज 'लेबर लॉ एडवाइजर' ने अप्रैल फूल डे पर प्रैंक के रूप में शेयर किया था. सरकार ने ‘पीएम करदाता कल्याण योजना' नाम की कोई योजना लॉन्च नहीं की है.

फेसबुर पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो (आर्काइव लिंक) में एक शख्स दावा करता है कि करदाताओं को इस नई योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष के दौरान भुगतान की गई कर राशि के आधार पर चांदी, सोना या प्लेटिनम कार्ड जारी किए जाएंगे.  इनके साथ विभिन्न प्रकार के लाभ, विशेष रूप से यात्रा से जुड़े फायदे मिलेंगे.


एक्स पर भी यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है. 

 

फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो में ‘LabourLawAdvisor’ का एक वॉटरमार्क है. बूम ने इस दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह वीडियो वास्तव में एक अप्रैल 2024 को ‘Labour Law Advisor’ नाम के इंस्टाग्राम पेज ने April Fools’ Day prank के रूप में शेयर थी.

इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट के कैप्शन में नीचे लिखा गया, "इसका कोई लिंक नहीं है, क्योंकि आज 1 अप्रैल है. April Fools’ Day.” इससे स्पष्ट है कि यह वीडियो एक मजाक था, यह किसी आधिकारिक सरकारी घोषणा के बारे में नहीं था.

इसके अलावा हमें गूगल सर्च करने पर किसी भी विश्वसनीय सूत्र पर 'पीएम करदाता कल्याण योजना' नाम की कोई योजना नहीं मिली, जो भारतीय करदाताओं को रिवॉर्ड कार्ड या यात्रा लाभ प्रदान करने की बात करती हो. 

भारत सरकार की फैक्ट-चेकिंग इकाई पीआईबी फैक्ट चेक ने भी 4 अप्रैल को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस दावे को खंडन किया था और बताया कि ‘पीएम करदाता कल्याण योजना' नाम की कोई सरकारी योजना मौजूद नहीं है. 


Tags:

Related Stories