सोशल मीडिया पर 26/11 मुंबई हमले के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव का एक फर्जी बयान वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया कि उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान आतंकियों के लिए विशेष इंतजाम किए जाने को लेकर कटाक्ष किया.
बूम ने पाया कि डिंपल यादव ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. बूम ने यह भी पाया कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बयान को सपा सांसद डिंपल यादव के दावे से शेयर किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा चुका है. पटियाला हाउस कोर्ट ने राणा को 18 दिन की NIA हिरासत में भेज दिया है. मुंबई हमले में 166 लोगों की जान गई थी.
समाजवादी पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. वायरल बयान में डिंपल यादव के हवाले से कहा गया, 'जो व्यक्ति भारत माता को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे कानून के दायरे में लाकर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. UPA की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी. हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं.'
कुछ यूजर एबीपी न्यूज के पोस्टकार्ड के साथ डिंपल यादव के इस बयान को साझा कर रहे हैं. हालांकि एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट से यह ग्राफिक डिलीट हो चुका है.
फेसबुक पर एक यूजर ने एबीपी न्यूज के फेसबुक पेज से शेयर किए पोस्टकार्ड के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, 'यह डिंपल भाभी क्या कह रही हैं भाई.. मोदी सरकार.. हमारी सरकार..ABP न्यूज पर खबर वायरल है.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक अन्य फेसबुक यूजर ने इस बयान को कोट करते हुए दावा किया, 'मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. मुंबई 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
पाञ्चजन्य के एक्स हैंडल से भी इस बयान को डिंपल यादव के दावे से शेयर किया गया है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल बयान डिंपल यादव का नहीं है
डिंपल यादव के वायरल बयान से संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में इस बयान को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बताया गया था.
आगे हमें न्यूज एजेंसी एएनआई हिंदी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर ब्रजेश पाठक का वह मूल वीडियो भी मिला, जिसमें वह 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी की सराहना कर रहे हैं.
इसमें वह यूपीए कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहते नजर आते हैं, "UPA की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी. हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं."
आगे हमने इस संदर्भ में सपा सांसद डिंपल यादव के बयानों की भी तलाश की. ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट में बताया गया कि डिंपल यादव ने इस मामले में हुई देरी को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाया है.
उन्होंने मीडिया से प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "तहव्वुर हसन राणा को दिल्ली लाया जा रहा है, यह अच्छी बात है लेकिन सवाल यह है कि इसमें 11 साल क्यों लग गए? लगातार इस मामले में देरी हो रही थी. जब देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला हो, तो इतने साल लगना कहीं न कहीं बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े करता है."
हमें आजतक के यूट्यूब चैनल और एएनआई हिंदी के एक्स हैंडल पर डिंपल यादव के बयान का वीडियो भी मिला. इसमें स्पष्ट सुना जा सकता है कि डिंपल कहीं भी पत्रकारों के सवालों के जवाब में यूपीए कार्यकाल पर सवाल नहीं उठा रही हैं. साथ ही इसमें वह इस राष्ट्रीय मुद्दे पर राजनीति न करने की अपील करती दिख रही हैं.
आजतक के यूट्यूब चैनल पर मौजूद एक वीडियो रिपोर्ट में तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर ब्रजेश पाठक और डिंपल यादव का अलग-अलग बयान देखा जा सकता है.