HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

हैदराबाद: जेसीबी से हाथी को उठाने का पुराना वीडियो कांचा गचिबोवली से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि हाथी को रेस्क्यू करने का वीडियो अगस्त 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हैदराबाद की कांचा गचिबोवली वन-क्षेत्र की घटना से कोई संबंध नहीं है.

By -  Rohit Kumar |

10 April 2025 6:25 PM IST

जेसीबी से एक हाथी को उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हैदराबाद के कांचा गचिबोवली वनक्षेत्र में हुई कार्रवाई से जोड़कर गलत दावे से वायरल है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो अगस्त 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हैदराबाद की घटना से कोई संबंध नहीं है. वीडियो संभवत: श्रीलंका का है.

बीते दिनों तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पास मौजूद कांचा गचिबोवली में 400 एकड़ वन भूमि की नीलामी कर आईटी पार्क बनाने के उद्देश्य से वनों की कटाई शुरू कराई थी. जैव विविधता से समृद्ध इस क्षेत्र में सरकार के इस एक्शन को लेकर छात्रों, पर्यावरणविदों और स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद 3 अप्रैल 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को अगले आदेश तक सभी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने को कहा था. 

कांचा गचिबोवली में वनों की कटाई के चलते मोर, हिरण और अन्य जानवरों के विस्थापन की खबरें सामने आईं. तेलंगाना टुडे की 9 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह भर में इस क्षेत्र से तीन चित्तीदार हिरणों (स्पॉटेड डियर) की मौत दर्ज की गई. इसी संदर्भ में यह वीडियो भ्रामक दावे से वायरल है. 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हे भगवान हैदराबाद में ये कैसी प्रलय आ गई है? जीव जंतुओं कैसे मारा जा रहा है? इंसान इतना निर्दय क्यों हो गया, अब तो दर्श दिखाओ भगवान.’


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर यह वीडियो वायरल है.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वीडियो अगस्त 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है

बूम ने देखा कि वायरल वीडियो में Prime Wild का वाटरमार्क है. हमने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें Prime Wild नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया यह वीडियो क्लिप मिला. हालांकि इस वीडियो में कोई खास जानकारी नहीं दी गई थी.

Full View


इस वीडियो के कीफ्रेम को दोबारा रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें cp wild Lanka नाम के यूट्यूब चैनल पर एक अन्य वीडियो मिला. कुल 13 मिनट 13 सेंकड का यह वीडियो 2 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में 7 मिनट के टाइम फ्रेम पर वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.

Full View

इस वीडियो के विवरण में बताया गया कि होरोपोथाना (Horowpothana) में एक नर हाथी (tusker) ने दूसरे हाथी पर हमला कर दिया था. वन्यजीव अधिकारियों ने हाथी का इलाज कराया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण वह बच नहीं पाया और उसकी मृत्यु हो गई.

गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि होरोपोथाना (Horowpothana) श्रीलंका के उत्तर-मध्य प्रांत (North Central Province) के अनुराधापुर जिले (Anuradhapura District) का एक प्रभागीय सचिवालय (Divisional Secretariat) क्षेत्र है.

बूम स्वतंत्र रूप से वीडियो की लोकेशन की पुष्टि करने में असमर्थ था हालांकि हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि वीडियो 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है और इसका हैदराबाद की घटना से कोई संबंध नहीं है.

Tags:

Related Stories