फैक्ट चेक

सांप्रदायिक रंग देकर वायरल हो रहा वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है

बूम की जांच में सामने आया कि दोनों ही वीडियो किसी असल घटना के नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड वीडियो हैं

By - Mohammad Salman | 10 May 2023 5:58 PM IST

सांप्रदायिक रंग देकर वायरल हो रहा वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर दो स्क्रिप्टेड वीडियो को असल घटना के रूप में ख़ूब शेयर किया जा रहा है. इन दोनों वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कुछ ‘भगवाधारी’ युवक अपनी ही सगी बहन से शादी कर उसे बुर्क़ा पहना रहे हैं ताकि यह दिखाया जा सके कि उन्होंने मुस्लिम लड़की से विवाह किया है. इसके अलावा, लड़की से ‘भगवा लव ट्रैप’ के तहत मिलने वाले पैसे की मांग कर रहा है.

हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि दोनों ही वीडियो किसी असल घटना के नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड वीडियो हैं, जो विक्रम मिश्रा नाम के वीडियो क्रिएटर के पेज पर अपलोड किये गए थे.

वायरल वीडियो में भगवा वस्त्र पहने युवक और बुर्क़ा पहने महिला ख़ुद को पति-पत्नी के तौर पर पेश करते हुए नज़र आते हैं. भगवाधारी युवक महिला का नाम रेहाना बताता है. जबकि आगे महिला योगी जी से जीवनयापन के लिए पैसे की मांग करती हुई नज़र आती है. वहीं, दूसरे वीडियो में दोनों ख़ुद को भाई-बहन बताते हुए नज़र आते हैं.

ट्विटर पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “एक धर्म से इतनी नफरत क्यू नफरत में इतने अंधे हो गए हैं साले सगी बहन से शादी कर रहे हैं अपनी ही बहन को बुर्का पहनाकर ये भगवाधारी भगवा लव ट्रेप को प्रमोट कर रहा है साथ ही अश्लील बाते कर रहा है और लव ट्रेप के तहत मिलने राशि की डिमांड लड़की से करवा रहा है.”

ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

इसी दावे के साथ वीडियो फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.



 पोस्ट यहां और यहां देखें.

नहीं, जंतर मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना ख़त्म नहीं हुआ है

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पहले भी ऐसे कई वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक किया है. कई मौक़ों पर हमें यह वीडियोज़ विक्रम मिश्रा नाम के कंटेंट क्रिएटर के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए मिले थे.

इसी को ध्यान में रखते हुए हम विक्रम मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर पहुंचे, जहां हमें यह वीडियो साल 2022 में यूट्यूब शॉर्ट्स के रूप में अपलोड हुए मिले.


वायरल वीडियो में भगवा वस्त्र और बुर्क़ा पहने हुए पति-पत्नी के रूप में नज़र आने वाले दोनों युवक-युवती चैनल पर मौजूद अन्य वीडियोज़ में दोनों भाई-बहन, भाई के दोस्त की बहन, आरती-छोटू की कहानी सहित अलग-अलग किरदार निभाते नज़र आते हैं.


इसके अलावा, वीडियो में मुस्लिम महिला के रूप में दिखाई देने वाली महिला साड़ी पहने सिंदूर लगाये, स्कूली बच्ची और प्यार में धोखा खायी महिला का किरदार निभाते हुए नज़र आती है.





हम विक्रम मिश्रा के फ़ेसबुक पेज पर भी पहुंचे जहां बायो सेक्शन में वीडियो क्रिएटर लिखा गया है.

बूम पहले भी विक्रम मिश्रा के वीडियोज़ की जांच कर चुका है. तब, ऐसे ही एक वीडियो की पुष्टि के लिए हमने विक्रम मिश्रा से संपर्क किया था.

विक्रम मिश्रा ने बूम को बताया था कि वो ‘विक्रम मिश्रा’, ‘दिव्य विक्रम’ और ‘विद्या विक्रम’ चैनल चलाते हैं और केवल स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं.

दहेज लोभी दामाद को पीटते ससुर का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

यह पहला मौक़ा नहीं है जब किसी स्क्रिप्टेड वीडियो को सच्ची घटना के रूप सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया हो. बूम ऐसे तमाम वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

Tags:

Related Stories