फैक्ट चेक

इजरायल में फिलस्तीनी कैदियों को एसिड टैंक में फेंकने के दावे से गलत वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो क्लिप बैंकॉक में स्थित ‘ड्रीम वर्ल्ड’ नाम के मनोरंजन पार्क में आयोजित होने वाले हॉलीवुड एक्शन शो के दौरान स्टंट की है.

By -  Rohit Kumar |

1 May 2025 4:20 PM IST

Thailand amusement park old Video shared as Israel with false claim

सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो वायरल है जिसमें एक दो लोग एक शख्स के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन एक टैंक में फेंक देते हैं. इसमें से कुछ ही देर में एक कंकाल बाहर निकलता हुआ दिखाई देता है.

यूजर इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि इजरायली जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों को एसिड टैंक में फेंका जा रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल वीडियो थाईलैंड के बैंकॉक में स्थित ‘ड्रीम वर्ल्ड’ नाम के मनोरंजन पार्क में आयोजित होने वाले हॉलीवुड एक्शन शो के एक स्टंट का है. इसमें हॉलीवुड फिल्मों जैसे एक्शन सीन और स्पेशल इफेक्ट दिखाए जाते हैं.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इजरायली जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों को एसिड टैंकों में डाल दिया जाता है. कुछ ही सेकंड में हड्डियां वापस लटक जाती हैं. हमें इजरायल के लोगों और उनके साहस को सलाम करना चाहिए. ऐसे ही कानून भारत को भी सोचना चाहिए. आतंकी के लिए आतंक का धर्म नहीं है, सजा भी फिर ऐसी ही होनी चाहिए आप लोग बताएं क्या ये सही है.’


(आर्काइव लिंक)

इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी तरह के दावे से वायरल है.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो थाइलैंड के एक मनोरंजन का पार्क का है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Dreamstime पर एक तस्वीर मिली, जिसमें वायरल वीडियो जैसा सेटअप दिखाई दे रहा है.

इस तस्वीर के कैप्शन में बताया गया कि यह थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में स्थित ड्रीम वर्ल्ड मनोरंजन पार्क में होने वाले 'हॉलीवुड एक्शन शो' की फोटो है. ड्रीम वर्ल्ड थाईलैंड का एक प्रसिद्ध मनोरंजन पार्क है.




इससे संकेत लेकर हमने इसे गूगल पर सर्च किया. Dream World Bangkok की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक,  ड्रीम वर्ल्ड मनोरंजन पार्क में कई तरह के शो आयोजित होते हैं, इनमें एक Hollywood Action Show भी शामिल है. हॉलीवुड एक्शन शो में पेशेवर स्टंट कलाकार रोमांचक स्टंट और विशेष प्रभाव का प्रदर्शन करते हैं, जिसमें विस्फोट, कार का पीछा और लड़ाई के दृश्य शामिल होते हैं. यह परफॉर्मेंस ऊर्जा से भरपूर और रोमांचक होती हैं, जो दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखती है.



हमें यूट्यूब पर इस शो के कई ऐसे वीडियो मिले, जिसमें वायरल वीडियो वाले सेटअप को देखा जा सकता है. यूट्यूब पर 18 मई 2019 को शेयर किए गए एक वीडियो के विवरण में लिखा गया, 'ड्रीमवर्ल्ड बैंकॉक 2019 में हॉलीवुड एक्शन शो.'

इस वीडियो में 1 मिनट 15 सेंकड से 2 मिनट 5 सेंकड के टाइमफ्रेम पर वायरल वीडियो में दिख रहे स्टंट को देखा जा सकता है, जहां एक शख्स को एसिड टैंक में फेंकते हैं और फिर एक कंकाल बाहर निकल कर आता है.

Full View


नीचे एक वायरल वीडियो और शो के एक वीडियो के बीच की तुलना देखी जा सकती है.



Tags:

Related Stories