दहेज लोभी दामाद को पीटते ससुर का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने अपनी पड़ताल में पाया वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड वीडियो का हिस्सा है जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. वास्तविकता से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति दूल्हे को चप्पल से पीटता नज़र आ रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दूल्हे ने दहेज़ में मोटरसाइकिल मांगी थी इसलिए उसके ससुर ने चप्पल से उसकी पिटाई कर दी. वीडियो में दुल्हन सहित अन्य लोग भी दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया यूज़र्स वीडियो को सही मानकर मजाक बनाते हुए व्यंग्यपूर्वक शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड हैं जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
नहीं, जंतर मंतर पर चल रहा पहलवानों का धरना ख़त्म नहीं हुआ है
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दहेज में सिर्फ मोटरसाइकिल ही तो मांगी थी , ससुर जी ने क्या हाल कर दिया!"
फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने इस वीडियो को सही मानते हुए शेयर किया है जिसे यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो पीटने की आवाज़ एडिटेड लगी. ऐसा लगा मानो साउंड इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया हो. इससे हमें इसके स्क्रिप्टेड होने की शंका हुई.
वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 'Maithili Bazar' नामक यूट्यूब चैनल पर 8 मई 2021 को अपलोडेड इस वीडियो का लम्बा वर्जन मिला. वीडियो के 2 मिनट 35 सेकंड के टाइमस्टाम्प पर हम वायरल हिस्सा देख सकते हैं.
डिस्क्रिप्शन में वीडियो में अभिनय करने वाले कलाकारों के नाम भी दिए गए हैं. इन कलाकारों को चैनल पर मौजूद अन्य वीडियो में भी देखा जा सकता है. इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड वीडियो का हिस्सा है.
चैनल के 'अबाउट' सेक्शन में लिखी जानकारी के अनुसार 3 जून 2017 को शुरू किया गया यह एक लोकप्रिय मैथिली चैनल है जहाँ मनोरंजन के उद्देश्य से मैथिली भाषा में कॉमेडी वीडियो अपलोड किया जाते हैं.
दरगाह में हाजिरी लगाते राहुल गांधी का सालों पुराना वीडियो ग़लत दावे से वायरल