बिहार में दहेज की मांग करते दूल्हे का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड स्किट है ना कि बिहार की वास्तविक घटना.
एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान साथ में बैठे दूल्हा-दुल्हन के इंटरव्यू का एक स्क्रिप्टेड वीडियो सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ वायरल है. कई मीडिया आउटलेट्स ने भी इसे वास्तविक घटना के रूप में पेश किया है.
वीडियो में दूल्हे को दहेज की मांग करते हुए देखा जा सकता है कि वह दुल्हन से तब तक शादी नहीं करेगा जब तक कि उसकी मांग पूरी नहीं हो जाती.
हरियाणा के ढाबे में झगड़े के वीडियो को हिन्दू-मुस्लिम रंग देकर शेयर किया गया
वीडियो में दिखाया गया है कि शादी की पोशाक में एक जोड़ा उस व्यक्ति से बात करता है जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है लेकिन कैमरा फ़्रेम में नहीं दिख रहा है. दूल्हे का कहना है कि उसके पास सरकारी नौकरी है और उसके पिता एक शिक्षक हैं और दहेज मांगने में कोई दिक्कत नहीं है. वीडियो में दूल्हा कहता है कि जब तक कैश, अंगूठी और चेन की मांग पूरी नहीं होती तब तक शादी नहीं हो सकती. जबकि, दुल्हन को कहते सुना जा सकता है कि तमाम मांगे पूरी कर दी गई हैं, बची हुईं मांगे भी पूरी कर दी जाएंगी.
सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को असल मानकर शेयर कर रहे हैं और दूल्हे के व्यवहार पर गुस्सा और घृणा व्यक्त करते नज़र आ रहे हैं.
पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने वीडियो के साथ किये गए ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "मास्टर बाप और सरकारी दूल्हे दोनों की जगह जेल है..हमारे देश में दहेज लेना अपराध है..ऐसे पढ़े लिखे अनपढ़ों के सहारे हम विश्वगुरु बनने की तैयारी कर रहे हैं."
इस वीडियो को कई मीडिया आउटलेट्स, एशियानेट न्यूज़ हिंदी, द इंडियन एक्सप्रेस, हिंदुस्तान स्मार्ट, टाइम्स ऑफ़ इंडिया और लोकमत ने रिपोर्ट किया.
वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और फ़ेसबुक पेज 'दिव्य विक्रम' द्वारा बनाया गया है.
हमने पाया कि वीडियो 25 फ़रवरी, 2022 को फ़ेसबुक पेज 'दिव्य विक्रम' द्वारा अपलोड किया गया था. फेसबुक पेज 'विक्रम मिश्रा' ने भी इससे पहले 23 फ़रवरी, 2022 को वीडियो पोस्ट किया था. विक्रम ख़ुद को आर्टिस्ट और आर्टिस्ट प्रोडूसर बताते हैं.
वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया था- "ये घटना बिहार का है टीचर का लड़का ने शादी करने से मना कर दिया इसकी मांग है लडक़ी वालो ने इसे दहेज नही दिया दोस्तो इस वीडियो को पूरा देखे और शेयर करे ताकि मोदी जी को भी पता चले"
हमने पाया कि इस पेज पर ऐसे ही कई अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किये जाते रहे हैं.
इसके अलावा, यह फ़ेसबुक पेज ख़ुद को एक वीडियो क्रिएटर के रूप में वर्णित करता है. वीडियो में देखे गए दोनों कलाकारों को अन्य वीडियो में भी देखा जा सकता है.
दोनों कलाकार हाल ही में 8 मार्च 2022 को पोस्ट किए गए दो वीडियो में देखे जा सकते हैं. इस वीडियो में दूल्हा नशे में है और दुल्हन नशे में होने के कारण उससे शादी करने से इंकार कर देती है. नीचे देखें
एक अन्य वीडियो में दोनों कलाकारों को शादी करते और एक-दूसरे को माला पहनाते देखा जा सकता है.
बूम ने विक्रम मिश्रा से संपर्क किया, जो 'दिव्य विक्रम' और 'विक्रम मिश्रा' पेज संचालित करते हैं. स्क्रिप्टेड वीडियो बनाने वाले मिश्रा ने बूम को पुष्टि की कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है.
उन्होंने बताया कि "मेरे पास 'विक्रम मिश्रा', 'विद्या विक्रम' जैसे कई यूट्यूब चैनल हैं, मैंने 20 फ़रवरी, 2022 को वीडियो बनाया था. हमने पूरा सेटअप किया था और 25 फ़रवरी, 2022 को इसे विद्या विक्रम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था."
विक्रम मिश्रा ने आगे बताया कि "इसका मूल रूप से एक सामाजिक संदेश भेजने का इरादा था कि शिक्षित लोग भी ऐसी प्रथाओं का पालन करते हैं. जिन मीडिया आउटलेट्स ने इसे चलाया है, उन्हें पोस्ट करने से पहले जांचना चाहिए. "
Exit Polls: क्या एबीपी न्यूज ने अपने एग्जिट पोल में AIMIM को 250 सीटें दी