HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नहीं, हार्दिक पटेल ने गुजरात चुनाव 2022 में BJP को वोट न देने की शपथ नहीं दिलाई

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का नहीं बल्कि साल 2017 के चुनाव का है, जब हार्दिक पटेल बतौर पाटीदार नेता कांग्रेस का समर्थन कर रहे थे.

By - Mohammad Salman | 2 Dec 2022 6:08 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में वीरमगाम सीट से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि गुजरात चुनाव से हार्दिक पटेल अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ हो गए हैं. वायरल वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि हार्दिक पटेल ने अपने 'कुल देवता' की कसम खाकर बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की है. 

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनाव का नहीं बल्कि साल 2017 के चुनाव का है, जब हार्दिक पटेल बतौर पाटीदार नेता कांग्रेस का समर्थन कर रहे थे.

1983 में बनी फ़िल्म का क्लिप जेल में बंद सावरकर के दुर्लभ वीडियो के दावे से वायरल

वायरल वीडियो में हार्दिक पटेल लोगों को शपथ दिलाते हुए कहते हैं कि हम अपने 'कुल देवता' की सौगंध खाते हैं कि जिसने भी हम पर अत्याचार किया, दादागिरी किया, जो अहंकार से भरे हुए हैं, हम ऐसे लोगों को बीजेपी को वोट न देकर सबक सिखाएंगे."

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान कल यानी 1 दिसंबर को हो चुका है. दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस बीच तमाम राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हुए हैं. और चुनाव से जोड़कर नित नए दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल इस चुनाव में बीजेपी के टिकट पर वीरमगाम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. हार्दिक पटेल पहले कांग्रेस पार्टी में थे.

आम आदमी पार्टी नेता नरेश बाल्यान ने वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया, "गुजरात चुनाव से पहले भाजपा में बड़ा बवाल। हार्दिक पटेल ने अपने "कुल देवता" की कसम खा कर कहा की BJP को वोट नही देना है। इन्होंने हमारे लोगो पर अत्याचार किया है। हत्याएं की है."

ट्वीट का आर्काइव यहां देखें.

हार्दिक पटेल का यह वीडियो फ़ेसबुक पर भी वायरल है.


पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

क्या भाषण के बीच में माइक बंद होने पर भी बोलते रहे राहुल गांधी? फ़ैक्ट चेक

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि गुजराती भाषा में 'जन संकल्प सभा', 'भावनगर' और बैकग्राउंड में 'अनामत आन्दोलन समिति' लिखा नज़र आया.

इससे हिंट लेते हुए हमने संबंधित कीवर्ड के साथ खोज की तो पटेल ग्रुप और आर्मी पटेल नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न मिला.

7 दिसंबर 2017 को अपलोड किये गए इन दोनों वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि वीडियो भावनगर में जन संकल्प सभा की है. साथ ही पाटीदार अनामत आन्दोलन का भी ज़िक्र किया गया है.

Full View

इन दोनों वीडियो के अंत में हार्दिक पटेल सभा में मौजूद लोगों को 'कुल देवता' की सौगंध लेते हुए बीजेपी को वोट नहीं देने की शपथ दिलाते हुए देखे जा सकते हैं.

हमें अपनी जांच के दौरान हार्दिक पटेल के अधिकारिक फ़ेसबुक पर 7 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

Full View

इस वीडियो में 1 घंटे की समयावधि पर ठीक वही दृश्य और हार्दिक पटेल की शपथ का वही हिस्सा देखा जा सकता है, जिसे काट करके गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से जोड़कर शेयर किया गया है.

जांच के दौरान वीटीवी गुजराती न्यूज़ के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 7 दिसंबर 2017 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 की भावनगर रैली में पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की. अन्य रिपोर्ट यहां देखें.

Full View

बता दें कि हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रहे थे. पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति के मुखिया हार्दिक पटेल गुजरात के पाटीदार बाहुल्य इलाकों में जा जाकर बीजेपी के ख़िलाफ़ माहौल बना रहे थे.

हालांकि, गुजरात चुनाव 2022 का शंखनाद बजते-बजते हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल हो गए.

गुजरात में पाटीदार आन्दोलन के समय से बीजेपी के धुर विरोधी रहे हार्दिक पटेल अनेक मौकों पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते नज़र आते थे. चूंकि, अब वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में उनके तमाम पुराने वीडियो को यूज़र्स हालिया मानकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

क्या अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा मोदी के साथ मिलकर कांग्रेस को ख़त्म करूंगा?

बूम ने हार्दिक पटेल के कई ऐसे पुराने वीडियोज़ वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है, जिन्हें हालिया गुजरात चुनाव से जोड़कर शेयर किया गया था.

Tags:

Related Stories