सोशल मीडिया पर एक स्क्रिप्टेड वीडियो को असल घटना के रूप में ख़ूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में स्कूली बच्चे रोमांस कर रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.
2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गली में स्कूल ड्रेस पहने एक लड़का और दो लड़कियां खड़े हैं. लड़का बारी- बारी से दोनों लड़कियों से गले मिलते है और उन्हें चूमता है. इस बीच एक युवक उनका वीडियो बना रहा होता है और बाद में उन तीनों स्कूली बच्चों पर बाल्टी से पानी डाल देता है. इसके बाद वो तीनों वहां से भाग खड़े होते हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो असल घटना नहीं बल्कि एक स्क्रिप्टेड ड्रामा वीडियो है.
युवक ने चाक़ू दिखा युवती को धमकाया, वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ हुआ वायरल
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया, "दिल्ली की गलियों में स्कूल के बच्चे 🤣🤣..... केजरीवाल, अब तो आँखें खोलो!"
वीडियो यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर वायरल
इसी वीडियो को फ़ेसबुक पर भी कई यूज़र्स ने असल घटना के रूप में शेयर किया है.
एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली की गलियों में स्कूल के बच्चे!"
पोस्ट यहां देखें.
नहीं, ये राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम की युवावस्था की तस्वीर नहीं है
पोस्ट यहां देखें.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकालकर संबंधित कीवर्ड की मदद से खोजबीन की तो हमें यह वीडियो Ankit Jatuskran नाम के फ़ेसबुक पेज पर मिला.
5 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो को हमने ध्यानपूर्वक देखा. इस बीच 31 सेकंड की समयावधि पर एक डिस्क्लेमर लिखा हुआ मिला. जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि असल घटना न होकर एक स्क्रिप्टेड ड्रामा है जिसे केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
अंग्रेज़ी में लिखे डिस्क्लेमर में बताया गया है कि "इस वीडियो में बनाये गए कंटेंट को केवल मनोरंजन के उद्देश्य से माना जाना चाहिए. हम प्रत्येक व्यक्ति, पेशे और संगठन का सम्मान करते हैं, हम जो भी भूमिका निभाते हैं वह पूरी तरह से आपका मनोरंजन करने के लिए है और किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं है.
आगे वीडियो देखने पर हम पाते हैं कि क़रीब 3 मिनट 22 सेकंड की समयावधि से वही दृश्य देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में है.
इसके बाद हमने Ankit Jatuskran के फ़ेसबुक पेज को खंगाला तो हमें पेज पर ऐसी ही कई स्क्रिप्टेड और प्रैंक वीडियो मिले.
वीडियो में स्कूली बच्चों का अभिनय करने वाले कलाकारों पर जिस युवक ने बतौर स्थानीय निवासी पानी डाला था, उसे दूसरी अन्य वीडियोज़ और लाइव वीडियो में भी देखा जा सकता है. यहां, यहां और यहां देखें.
हमने पाया कि Ankit Jatuskran का Ankur Jatuskran नाम से एक अन्य फ़ेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल है. यहां भी ऐसे ही ढेरों स्क्रिप्टेड और प्रैंक वीडियोज़ अपलोड किये गए हैं.
पश्चिम बंगाल में पुलिस लाठीचार्ज का पुराना वीडियो काँवड़ियों से जोड़कर वायरल