HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

दैनिक भास्कर के फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट वायरल

बीते हफ़्ते दैनिक भास्कर समूह के अलग-अलग दफ़्तरों में आयकर विभाग के छापे के बाद से ट्विटर पर इस हिंदी डेली के नाम पर चल रहे कई फ़र्ज़ी अकाउंट सामने आये हैं.

By - Mohammad Salman | 28 July 2021 2:54 PM GMT

सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर (Dainink Bhaskar) के नाम पर बने एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) से किये गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट बड़े पैमाने पर वायरल (Viral) है. वायरल ट्वीट में लिखा है 'हमारा अख़बार छप कर बिकता है बिक कर नहीं छपता'. यूज़र्स ट्विटर हैंडल को असल मानते हुए इस ट्वीट को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ख़ूब शेयर कर रहे हैं.

बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट जिस हैंडल से किया गया था उसका नाम अब बदल दिया गया है. बीते हफ़्ते दैनिक भास्कर समूह के अलग-अलग दफ़्तरों में आयकर विभाग के छापे के बाद से ट्विटर पर ऐसे कई फ़र्ज़ी अकाउंट सामने आये हैं.

कौन है सोशल मीडिया का ये 'बसपन का प्यार'?

फ़ेसबुक पर ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक यूज़र ने इसे "पत्तलकरिता के मुंह पर तमाचा बताया."


पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें, आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

वहीं, एक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट स्क्रीनशॉट को दैनिक भास्कर का विज्ञापन होने का दावा किया.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

Olympic Medal Win: पीएम मोदी को क्रेडिट देती आजतक की ये तस्वीर फ़र्ज़ी है

Dainik Bhaskar के नाम से वायरल ट्वीट का फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट की वास्तविकता जानने के लिए सबसे पहले ट्विटर हैंडल - @DainikBhaskr पर जाकर देखा. हमने पाया कि यह ट्विटर हैंडल अब अस्तित्व में नहीं है.


हालांकि ट्विटर सर्च करने पर हमें इस हैंडल पे किये गए बहुत से reply tweets मिलें.


हमने जब इन ट्वीट्स पर क्लिक किया तो हमें जो ट्विटर अकाउंट दिखा उसका नाम था Brijesh Mishra@DainikBhaskr. उस अकाउंट पर क्लिक करने पर हम जिस अकाउंट पर पहुंचे उसे एक 'पैरोडी' 'फैन' अकाउंट बताया गया है.


बूम ने आगे जांच कर के पता लगाया की ट्विटर अकाउंट @DainikBhaskr का हैंडल नेम अब बदल कर @BrijeshBslive कर दिया गया है.


इसके बाद हमने यह जानने की कोशिश कि क्या दैनिक भास्कर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ऐसा कोई ट्वीट किया गया है? हम दैनिक भास्कर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पहुंचे. यहां हमें वायरल ट्वीट जैसा कोई ट्वीट नहीं मिला.

हमने पाया कि जिस ट्विटर अकाउंट से वायरल ट्वीट किया गया था, उसके हैंडल में कुछ त्रुटियां हैं. जैसे कि @DainikBhaskr में 'K' और 'R' के बीच कोई कैरेक्टर नहीं है, जबकि दैनिक भास्कर के आधिकारिक हैंडल @DainikBhaskar में पूरे अंग्रेज़ी कैरेक्टर्स हैं.

आगे जांच में हमने पाया कि दरअसल ये ट्वीट, जिसका स्क्रीनशॉट अब दैनिक भास्कर के नाम से वायरल है, 23 जुलाई को भारत समाचार के एडिटर इन चीफ़ ब्रजेश मिश्रा के पैरोडी ट्विटर हैंडल से किया गया था.

बूम ने पहले भी दैनिक भास्कर के नाम पर बने पैरोडी अकाउंट का फ़ैक्ट चेक किया है. रिपोर्ट यहां पढ़ें.

क्या इंडोनेशिया में 5 हजार साल पुराना विष्णु मंदिर पाया गया? फ़ैक्ट चेक

Related Stories