सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक चोर को उल्टा लटकाकर, क्रूरतापूर्वक सजा दिए जाने के दावे से वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में एक युवक को उल्टा लटके हुए देखा जा सकता है. जिसके शरीर पर पटाखे बांधकर छोड़े जा रहे हैं. उल्टा लटका युवक पटाखों के प्रभाव से बचने की कोशिश कर रहा है. युवक के चारों तरफ भारी मात्रा में भीड़ जुटी हुई है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो अलीगढ़ के अब्बासी अखाड़ा चंडौस द्वारा खैर नगर में दिखाए गए करतब का है. मुहर्रम के दौरान 7 जुलाई 2025 को खैर में इस अखाड़े ने करतब प्रदर्शन किया था.
क्या है वायरल दावा ?
एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ' उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद में चोरी की सजा लोगों ने ऐसे दी है, कहां तक सही है, यह आप बताएं ...' आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो फिरोजाबाद में चोर को सजा दिए जाने के दावे से वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला ?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Thread पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. लाल टीशर्ट पहने एक शख्स, युवक के लटके रहने के लिए पाइप को सपोर्ट दे रहा है. टी-शर्ट पर पीछे अब्बासी अखाड़ा चंडौस लिखा दिखाई दे रहा है.
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें 13 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया वीडियो मिला. वीडियो को इरफान अब्बासी नाम के यूजर ने खैर में अब्बासी अखाड़ा चंडौस के करतब का बताते हुए शेयर किया है. इरफान अब्बासी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब्बासी अखाड़ा चंडौस के करतब प्रदर्शन से जुड़े कई वीडियो मौजूद हैं.
7 जुलाई 2025 का अलीगढ़ के खैर का है वीडियो
वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने इरफान अब्बासी से संपर्क किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो अब्बासी अखाड़ा चंडौस के करतब प्रदर्शन से जुड़ा है. मुहर्रम के दौरान 7 जुलाई को अखाड़े ने अलीगढ़ के खैर में करतब का प्रदर्शन किया था. उन्होंने बताया कि यह वीडियो खुद उन्होंने ही रिकॉर्ड किया है. पटाखों के साथ जो शख्स उल्टा लटका हुआ है वह उनका छोटा भाई है, जिसका नाम रेहान अब्बासी है. इरफान के अनुसार, अब्बासी अखाड़ा चंडौस मुहर्रम के दौरान हर साल करतब और कलाओं का प्रदर्शन करता है. उनके अखाड़े द्वारा जोखिम भरे कई साहसिक कारनामे दिखाए जाते हैं.
मुहर्रम के दौरान करतब प्रदर्शन से जुड़ा है वीडियो
इरफान ने बूम को चंडौस मुहर्रम समिति के अध्यक्ष शाहनवाज अली का वीडियो भी उपलब्ध कराया, जिसमें स्पष्टीकरण देते हुए वह कहते हैं, "वीडियो मुहर्रमगुजारी के दौरान बनाया गया है, इस दौरान हमारे कस्बे में हैरतअंगेज करतब दिखाए जाते हैं, वीडियो का दृश्य इसी करतब का एक हिस्सा है, किसी शख्स ने अपने व्यू बढ़ाने के लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुए इसे अपलोड कर दिया है, वायरल वीडियो में जिस लड़के को चोर बताया जा रहा है वह चोर नहीं है, अखाड़े का एक अच्छा खिलाड़ी है."
फिरोजाबाद पुलिस ने भी किया दावे का खंडन
फिरोजाबाद पुलिस ने एक्स पोस्ट पर फिरोजाबाद में चोर को सजा के दावे से शेयर किए गए वीडियो के रिप्लाई में वायरल दावे का खंडन करते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.


