HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

स्पीकर पर 'बीजेपी वोट चोर' का गाना सुनाते तेजस्वी यादव का वीडियो एडिटेड है

बूम ने पाया कि यह वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान का है, जब तेजस्वी यादव ने मधुबनी की एक सभा में पीएम मोदी पर हमला करने के लिए एक स्पीकर पर उन्हीं के पुराने भाषण लोगों को सुनाए थे.

By -  Rohit Kumar |

28 Aug 2025 5:38 PM IST

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह एक मंच पर लोगों को एक स्पीकर के माध्यम से भोजपुरी में पैरोडी सॉन्ग सुना रहे हैं जिसके बोल हैं- 'बीजेपी और चुनाव आयोग वोटवा चोर लागेलू.' 

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान का है, तब तेजस्वी यादव ने मधुबनी की एक सभा में लोगों को स्पीकर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने भाषण सुनाए थे, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. 

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस, आरजेडी और कुछ अन्य दल एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर पिछले चुनावों में वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है. विपक्षी दल वोट चोरी के इसी मुद्दे को अपने चुनाव प्रचार अभियान में प्रमुखता से शामिल किए हुए हैं. इसी संदर्भ में तेजस्वी यादव का यह एडिटेड वीडियो गलत दावे से वायरल है. 

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल ?

फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी जी ने बीजेपी वोट चोर का गाना सुनाया’. एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला:

तेजस्वी ने रैली में पीएम मोदी के पुराने भाषणों को सुनाया

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें मई 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट (द हिंदू, इंडिया टुडेजी न्यूज और लोकमत न्यूज ) मिलीं, जिनमें इस वीडियो के विजुअल थे.

यह वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान का है. इंडिया टुडे की 1 मई 2024 की रिपोर्ट में बताया गया कि बिहार के मधुबनी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक अलग अंदाज में हमला किया. तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए रैली में सुनने आए लोगों को उन्हीं के पुराने भाषणों के कुछ हिस्से सुना दिए, जो उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते दिए थे.

स्पीकर में नरेंद्र मोदी के पुराने बयानों को सुनाया गया, "अगर इसी प्रकार से महंगाई बढ़ती गई, तो गरीब क्या खाएगा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह महंगाई का 'म' बोलने के लिए तैयार नहीं, इनका अहंकार इतना है कि मत पूछो. मरो तो मरो वो आपका नसीब है, गरीब के घर में चूला नहीं जलता है और बच्चा रात-रात रोता है."

तब गुजरात के सीएम थे नरेंद्र मोदी 

दरअसल पीएम मोदी ने यह आरोप यूपीए सरकार पर लगाए थे, तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. 

तब तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर भी मधुबनी में हुई रैली का यह वीडियो शेयर किया था. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘कल चुनावी सभा में एक साथी ने पोर्टेबल स्पीकर लाकर दिया. इसमें क्या है? यह आप भी सुनिए और औरों को सुनाइये. प्रधानमंत्री जी द्वारा 𝟏𝟎 वर्षों में किए गए वादे अब जनता स्पीकर पर सुन और सुना रही है. इतना झूठ बोला गया है कि अब समेटे नहीं सिमट पा रहा है’.


Tags:

Related Stories