HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

TMC की वोट चोरी रैली में बच्चों के 'बीजेपी जिंदाबाद' नारे लगाने का दावा गलत है

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2022 का है. इसका 'वोट चोरी' के खिलाफ हुए प्रदर्शनों से कोई संबंध नहीं है.

By -  Jagriti Trisha |

28 Aug 2025 3:33 PM IST

सोशल मीडिया पर 'वोट चोरी' मामले से जोड़कर एक रैली का वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा वोट चोरी के खिलाफ निकाली गई रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने 'बीजेपी जिंदाबाद' के नारे लगाए.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो 2022 का है, इसका 'वोट चोरी' मामले से कोई संबंध नहीं है. तब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस की रैली को देखकर स्कूल बस मैं बैठे बच्चों ने भाजपा समर्थित नारे लगाने शुरू कर दिए थे.

गौरतलब है कि इन दिनों देशभर में विपक्ष 'वोट चोरी' के मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इसे लेकर बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं. इस क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी चुनाव आयोग की तीखी आलोचना की है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल

एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) जैसे प्लेटफॉर्म पर यह क्लिप खूब वायरल हो रही है. क्लिप एक वीडियो रिपोर्ट का हिस्सा है, जिसमें एक सड़क पर लोग जुलूस निकालते हुए नजर आ रहे हैं. सड़क के बीचों-बीच लगी बैरिकेडिंग पर तृणमूल कांग्रेस के झंडे लगे हैं. इसी दौरान दूसरी ओर सड़क पर खड़ी एक स्कूल बस में बैठे बच्चे रैली को देखकर ‘बीजेपी जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं.

यूजर इस पुराने वीडियो को 'वोट चोरी' विवाद से जोड़कर शेयर कर रहे हैं और कैप्शन में लिख रहे हैं कि 'WB के सिलीगुड़ी में वोट चोरी के खिलाफ TMC रैली जा रही थी…लेकिन स्कूल बस में बैठे मासूम बच्चों ने ही लगा दिए नारे- मोदी जी जिंदाबाद, BJP जिंदाबाद. अब समझ आया, वोट चोरी कैसे होती है..जनता के दिल में जगह बनाकर.'

पड़ताल में क्या मिला

वीडियो 2022 का है 

वायरल वीडियो पर ‘RNF Rajganj’ का लोगो मौजूद था. इस हिंट की मदद से हमें RNF News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 21 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. इससे साफ हो गया कि यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2022 का है और मौजूदा ‘वोट चोरी’ विवाद से पहले का है.

Full View


इसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि घटना सिलीगुड़ी की है, जहां तृणमूल कांग्रेस के जुलूस के समय बगल वाली सड़क पर स्कूली बच्चे 'भाजपा जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे. जवाब में तृणमूल समर्थकों ने भी 'भाजपा भगाओ' के नारे लगाए.

बंगाल बीजेपी ने भी शेयर किया था तब यह वीडियो

बीजेपी की वेस्ट बंगाल इकाई ने भी 22 नवंबर 2022 को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस वीडियो शेयर किया था. पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने लिखा, 'टीएमसी की सड़क रैली देखकर बच्चे अचानक ‘बीजेपी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं...'

सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर निकली थी ये रैली

इस घटना पर साल 2022 की न्यूज18 बांग्ला, हिंदुस्तान टाइम्स बांग्ला और कालिम्पोंग न्यूज की रिपोर्ट देखी जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक 21 नवंबर 2022 को टीएमसी के चार जिलों से आए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर जुलूस निकाला था और इस दौरान बीजेपी पर बंगाल को बांटने का आरोप लगाया था. टीएमसी ने रैली में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक और तत्कालीन भाजपा नेता जॉन बार्ला के इस्तीफे की भी मांग की थी क्योंकि तब अदालत ने अलग-अलग मामलों में दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया था. बता दें कि जॉन बार्ला ने मई 2025 में तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था.

इस रैली के दौरान कई स्कूल बसें ट्रैफिक जाम में फंस गई थीं, तभी एक बस में बैठे बच्चों ने ‘बीजेपी जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उस समय दार्जिलिंग जिले के तत्कालीन टीएमसी प्रवक्ता बेदब्रत दत्ता ने घटना में साजिश की आशंका जताई थी और कहा था कि 'हो सकता है कि बस में कोई ऐसा व्यक्ति रहा हो जिसने बच्चों से ये नारे लगवाए हों.'

 


Tags:

Related Stories