कौन है सोशल मीडिया का ये 'बसपन का प्यार'?
इंटरनेट पर एक गाना इन दिनों खूब वायरल है. गानें के बोल हैं 'बसपन का प्यार' और इसे आवाज दी है...आइये जानते हैं किसने.
'जान मेरी जानेमन बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'... अगर आप सोशल मीडिया मसलन Instagram, Twitter, Facebook आदि प्लैटफ़ॉर्म्स पर एक्टिव हैं तब आपने ये गाना या इसका रिमिक्स्ड वर्ज़न ज़रूर सुना होगा. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बवाल मचाये हुए इस गाने ने लोगों के बीच खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. वायरल वीडियो में एक लड़का स्कूल ड्रेस पहने हुए बड़ी मासूमियत से ये गाना गा रहा है.
हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि ये वायरल वीडियो दरअसल दो साल से इंटरनेट पर मौजूद है और अब Instagram Reels के ज़रिये बहुत लोकप्रिय हो चुका है.
ना सिर्फ़ लोगों ने इस गाने के बोल के साथ साथ लिपसिंक (lip sync) किया है बल्कि इसे रीमिक्स करके एक नया अंदाज़ भी दे दिया है. बात यहीं पर नहीं रूकती है, Instagram से होता हुआ जब ये गाना Twitter पर पहुंचा तो इसके बोल से नए Trends शुरू हो गए - #BachpanKaPyar और #BaspanKaPyar - और इन Hashtags के साथ लोग अपने 'बचपन के प्यार' की तस्वीरें शेयर करने लगे.
कौन है 'बचपन का प्यार'?
गाने को बड़े मासूम अंदाज़ में गाने वाला ये लड़का दरअसल छत्तीसगढ़ के सबसे ज़्यादा नक्सल प्रभावित ज़िलों में से एक सुकमा का सहदेव दिरदो है. ये गाना सहदेव के स्कूल में उनके टीचर ने दो साल पहले रिकॉर्ड किया था और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब वायरल हो रहा है. इसके बाद गाने ने ऐसी धूम मचाई कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद सहदेव से मुलाक़ात की. बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा 'बचपन का प्यार....वाह!'. उनके साथ, एक हाथ जेब में डाले खड़ा सहदेव बड़ी बेफ़िक्री के साथ गा रहा है... बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.
इस गाने को रैपर बादशाह ने भी अपने एक वीडियो में लिप सिंक (lip sync) करते हुए शेयर किया और इसकी तारीफ़ की.
Live Hindustan की एक खबर के मुताबिक़ बादशाह इस गाने से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने सहदेव से वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने सहदेव को अपने साथ गाना गाने का ऑफ़र भी दिया. रिपोर्ट के मुताबिक़ सहदेव चंडीगढ़ जाकर बादशाह के साथ गाने की तैयारी में हैं.
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुर्बानी: कारगिल युद्ध के 22 साल
Hindustan Times के छत्तीसगढ़ कोरेस्पोंडेंट रितेश मिश्र ने सहदेव का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में पोस्ट किया. मिश्र ने बूम को बताया, " छिंदगढ़ ब्लाक का छोटा सा गांव उरमापाल जो कि ब्लाक मुख्यालय से महज 7 किमी दूर है, सहदेव वहीं रहता है और पेंदलनार के विद्यालय में पढ़ता है."
उन्होंने कहा कि पिछले साल सहदेव ने स्कूल में एक गाना गाया था उस गाने को किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसके बाद गाना धीरे धीरे हिट हो गया और आज बड़े बड़े सिलेब्रेटी उस पर duet कर रहे हैं.
बूम से बात करते हुए मिश्र ने कहा, "उरमापाल में रहने वाला छात्र सहदेव आज भले सोशल मीडिया का बादशाह बन गया है लेकिन उसके घर मे ना तो टीवी है और ना ही मोबाइल, इसके बावजूद उसका गाना हिट हो गया. सहदेव का घर कच्चा है और उसकी माँ 5 साल पहले निधन हो गया. दोस्तों का कहना है कि उसे गानों से बहुत प्यार है वो अपने मन से ऐसे ही गाने बनाकर गाते रहता है."