भारतीय जनता पार्टी के झंडे के साथ कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में लोग 'जय श्री राम' के नारे के साथ, 'एससी-एसटी मुर्दाबाद' के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. यूजर्स वीडियो को सही मानते हुए इसे शेयर करते रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, वीडियो से मूल ऑडियो हटाकर एक अलग से ऑडियो जोड़ा गया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हो रहा है.
एक एक्स यूजर ने पोस्ट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, एससी-एसटी मुर्दाबाद देख लो भाइयों अभी भी वक्त है समझ जाओ'
फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
यूट्यूब (आर्काइव लिंक) पर भी यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने देखा कि एक वायरल वीडियो के रिप्लाई में कुछ यूजर्स ने एक फेसबुक वीडियो का लिंक शेयर करते हुए इसे डॉक्टर्ड वीडियो बताया. यूजर ने बताया कि इसमें ऑडियो 2019 की एक पुरानी वीडियो से लिया गया है.
इससे संकेत लेते हुए हमने वीडियो सर्च किया. यह वीडियो 'पब्लिक टीवी बिहार' नाम के फेसबुक पेज पर 22 अप्रैल 2019 को शेयर किया गया था. वीडियो के विवरण में बताया गया कि जदयू प्रत्याशी कविता सिंह के नामांकन जुलूस में एससी-एसटी मुर्दाबाद, आरक्षण हाय-हाय जैसे नारे लगाए गए.
इस वीडियो में लोगों को 'जय भवानी-जय भवानी, एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम-जय श्री राम, एससी-एसटी मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए साफ-साफ सुना जा सकता है.
हमें नेशनल इंडिया न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मिला. वीडियो का टाइटल है- 'भाजपा के लोग खुलेआम SC/ST मुर्दाबाद, आरक्षण हाय-हाय जैसे नारे लगा रहे हैं BJP'
वायरल वीडियो में इसी घटना वाले वीडियो के ऑडियो को एडिट कर लगाया गया है.