भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
बूम ने पाया कि यह हाल का नहीं बल्कि 2021 का वीडियो है, जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय मालदा में अपने नेता को टिकट नहीं दिए जाने की वजह से असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ की थी.
सोशल मीडिया पर भाजपा ऑफिस में तोड़फोड़ का एक वीडियो आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़ते हुए वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि आम जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से असंतुष्ट होकर उसके साथ इस तरह का व्यवहार कर रही है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह हाल का नहीं बल्कि 2021 का वीडियो है, जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय मालदा में अपने पसंदीदा नेता को टिकट नहीं दिए जाने की वजह से असंतुष्ट बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. इसे हाल के दिनों में भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
गौरतलब है कि देशभर में 19 अप्रैल से लोकसभा के चुनाव सात चरणों में संपन्न होना है, जिसके परिणाम 4 जून को घोषित किए जाने हैं. लोकसभा के चुनावों की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह भ्रामक और फर्जी खबरें शेयर की जा रही हैं. इस क्रम में यह वीडियो भी हमारे सामने है.
लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कुछ लोग भाजपा के बैनर को फाड़ते और कुर्सी-टेबल आदि तोड़ते नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इस पुराने वीडियो को हाल के दिनों में शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'देश की आम जनता बीजेपी को 400 सीट जितवाने में पूरी तैयारी से अपना महत्त्वपूर्ण योगदान के साथ साथ वोट देते हुए. #BAN_EVM_SAVE_DEMOCRACY '
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक्स पर भी इसी समान कैप्शन के साथ एक वेरिफाइड यूजर ने वीडियो को शेयर किया है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे संबंधित कीवर्ड 'बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़' को गूगल सर्च किया. इसके जरिए हमें इंडिया टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 19 मार्च 2021 का अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला. वीडियो में घटना की विस्तृत रिपोर्टिंग की गई थी. इसमें वायरल वीडियो के विजुअल्स स्पष्ट देखे जा सकते हैं.
इस वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावों के समय मालदा में अपने पसंदीदा नेता को टिकट न मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की थी.
नीचे वायरल वीडियो और इंडिया टीवी की इस रिपोर्ट से लिए गए स्क्रीनशॉट की तुलना की गई है.
इसके अलावा, हमें ओड़िया के स्थानीय न्यूज आउटलेट्स 'कनक न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मिला. 20 मार्च 2021 को अपलोड किए इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी बताया गया था कि पश्चिम बंगाल के मालदा में विधानसभा उम्मीदवार के नाम को लेकर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की थी.
आगे हमने गूगल ट्रांसलेट की मदद से बांग्ला कीवर्ड्स के जरिए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. हमें 24 मार्च 2021 की एबीपी की एक रिपोर्ट (आर्काइव लिंक) मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीर देखी जा सकती है.
एबीपी की इस रिपोर्ट में बताया गया कि मालदा के गाजोल में टिकट न मिलने की वजह से भाजपा नेता सागरिका घोष के नेतृत्व में पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद उनको सस्पेंड कर दिया गया था. असल में 18 मार्च 2021 को भाजपा ने मालदा जिले के 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें से 6 सीटों पर उम्मीदवार के नाम को लेकर पार्टी सदस्यों में असंतोष पैदा हो गया था.