Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • बीजेपी सांसद निरहुआ का वीडियो...
फैक्ट चेक

बीजेपी सांसद निरहुआ का वीडियो डीपफेक नहीं है, अमित मालवीय का दावा गलत

बूम को निरहुआ का इंटरव्यू लेने वाले संतोष कुशवाहा ने बताया कि वीडियो डीपफेक नहीं हैं. उन्होंने निरहुआ के साथ इंटरव्यू की रॉ फाइल भी शेयर की.

By - Shefali Srivastava |
Published -  16 April 2024 9:59 AM IST
  • Listen to this Article
    बीजेपी सांसद निरहुआ का वीडियो डीपफेक नहीं है, अमित मालवीय का दावा गलत

    बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने यूपी के आजमगढ़ से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के एक वीडियो को फेक बताया. वीडियो में निरहुआ कथित रूप से कहते नजर आ रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चे न पैदा करके बेरोजगारी रोक दी है. बूम की जांच में सामने आया कि दिनेश लाल निरहुआ ने असल में एक इंटरव्यू में यह सारी बातें बोली हैं. बूम ने यह भी पाया कि निरहुआ के पूरे वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा गलत सीक्वेंस में एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल है.

    बूम से बातचीत में निरहुआ का इंटरव्यू करने वाले Soul up Hindi नाम के यूट्यूब चैनल के संतोष कुशवाहा ने बताया कि वह वीडियो उन्होंने ही शूट किया था, जब निरहुआ आजमगढ़ में प्रचार के लिए आए थे. यह वीडियो 13 अप्रैल को आजमगढ़ के साठियांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शूट किया गया था.

    सोशल मीडिया पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने 58 सेकंड का वीडियो (आर्काइव लिंक) शेयर करते हुए लिखा, 'मोदी जी-योगी जी ने एक भी बच्चा पैदा नहीं किया ताकि देश में बेरोजगारी न बढ़े.' वीडियो में दिनेश लाल निरहुआ बोल रहे हैं, "मोदी जी ने तो रोक दिया है, एक भी बच्चा है मोदी जी का बताओ कोई, योगी जी का एक भी बच्चा है, मोदी जी और योगी जी ने तो बेरोजगारी रोक दी है कि भाई हम नहीं बढ़ाएंगे. तो बढ़ा कौन रहा है बेरोजगारी जो बच्चे पर बच्चा पैदा किए जा रहा है और सरकार मना कर रही है तो मान भी नहीं रही है."

    श्रीनिवास के इस पोस्ट को बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने डीपफेक बताया. श्रीनिवास के पोस्ट को रीशेयर करते हुए मालवीय ने लिखा, 'यह वीडियो फर्जी है. मध्य प्रदेश की तरह कांग्रेस लोगों को गुमराह करने, अशांति पैदा करने और समाज में विभाजन पैदा करने के लिए डीपफेक का इस्तेमाल कर रही है. आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव IYC अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे हैं, जो आदतन अपराधी हैं. चुनाव आयोग के पास भी शिकायत दर्ज कराई जा रही है. हमारे पास कानूनी मामले के लिए सभी स्क्रीनशॉट (टाइम स्टैंप के साथ) और वीडियो रिकॉर्डिंग हैं.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

    (This video is fake. The Congress, like in MP, is using deepfakes to mislead people, create unrest and sow divisions in the society. Dinesh Lal Yadav, BJP MP from Azamgarh, is filing FIR against IYC President, who is a habitual offender. Complaint also being filed with ECI. We have all screenshots (with time stamp) and video recordings for a legal case.)


    आर्काइव लिंक देखें

    आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने भी श्रीनिवास के पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, 'फेक वीडियो प्रमोट करने का ट्रेंड हो गया है @INCIndia वालों का, कोई भी देखकर समझ जाएगा कि होंठ कुछ और बोल रहा है. AI से साउंड क्लोन करके क्या साबित करना चाहते हैं @srinivasiyc, @ECISVEEP कृपया संज्ञान लें.'


    आर्काइव लिंक देखें

    हालांकि सोमवार (15 अप्रैल, 2024) देर रात निरहुआ ने वीडियो पर फेक और एआई वॉइस क्लोनिंग के आरोप वाला अपना पोस्ट डिलीट कर दिया. उन्होंने नया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पूरा वीडियो कुछ और है. वीडियो को अपने हिसाब से कट करना और एडिट करना ठगबंधन की तुष्टिकरण की राजनीति और बौखलाहट को दर्शाता है.' आर्काइव लिंक

    फैक्ट चेक

    वीडियो असली है, डीपफेक नहीं

    हमने इनविड की मदद से वीडियो के कीफ्रेम लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें यूट्यूब पर एक शॉर्ट वीडियो मिला, जिसमें निरहुआ यही बयान दे रहे थे. यह वीडियो Soul up Hindi नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था. हमने पाया कि इसी वीडियो के ऊपर के टेक्स्ट को काटकर वायरल किया जा रहा है.


    Soul up Hindi यूट्यूब चैनल के होमपेज पर हमें 13 अप्रैल को अपलोड हुए निरहुआ के इंटरव्यू का पूरा लिंक मिला, जिसका टाइटल था- बेरोजगारी के सवाल पर भड़के सांसद निरहुआ कहा कहा योगी मोदी जी की तरह मत करो पैदा बच्चे. 11.51 मिनट लंबे इस वीडियो में 8.26 मिनट पर सुना जा सकता है जब रिपोर्टर ने आखिरी सवाल पूछा कि बेरोजगारों के लिए रोजगार की क्या व्यवस्था की जाएगी, विशेषकर सरकारी नौकरी?

    इसके जवाब में 10.48 मिनट पर निरहुआ कहते सुना जा सकता है, "जो लोग कहते हैं कि इस देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. उनको बताइए कि रोजगार का इतना है (अपने हाथ से इशारा कर रोजगार के अवसर की सीमा बताते हुए), अब इतने के बाद जो तुम जनसंख्या बढ़ा रहे हो, वो बेरोजगारी बढ़ रही है, उसको रोकने का प्रयास मोदी जी कर रहे हैं, सरकार कर रही है. जब वह नियम लेकर आना चाहती है कि आप कम बच्चे पैदा करो, दो ही बच्चे पैदा करो."

    वीडियो के 11.28 पर मोदी और योगी का हवाला देते हुए निरहुआ कहते हैं, "मोदी जी ने तो रोक दिया है, मोदी जी का एक भी बच्चा है, योगी जी का एक भी बच्चा है, मोदी जी और योगी जी तो बेरोजगारी रोक दिए हैं.तो बढ़ा कौन रहा है बेरोजगारी, जो बच्चे पर बच्चे पैदा किए जा रहा है और सरकार कह रही है कि रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है."

    बूम ने पाया कि वीडियो असली है लेकिन निरहुआ के बयान का सीक्वेंस बदलकर शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो में मोदी और योगी के बच्चे न पैदा करने वाला निरहुआ का बयान बेरोजगारी और बढ़ती आबादी पर उनके स्पष्टीकरण से पहले दिख रहा है.

    जबकि असली वीडियो में निरहुआ मोदी और योगी का उदाहरण देते हुए अपनी बात पूरी करते हैं. हमने वीडियो के 2.58 मिनट लंबे वर्जन को आईआईटी जोधपुर और डिजिटआईडी द्वारा निर्मित डीपफेक एनालिसिस टूल इतिसार के जरिए पड़ताल की. इसमें बताया गया कि वीडियो असली है, न कि डीपफेक.

    आजमगढ़ के साठियांव में हुआ था इंटरव्यू: संतोष कुशवाहा

    बूम ने यूट्यूब चैनल Soul up Hindi के फाउंडर संतोष कुशवाहा से बात की. उन्होंने बूम से बातचीत में कहा, "मैंने 13 अप्रैल को आजमगढ़ के साठियांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर निरहुआ का वीडियो इंटरव्यू शूट किया था, जब वह प्रचार के सिलसिले में यहां आए थे. वीडियो में जो कुछ भी बोल रहे हैं वह बिल्कुल सही है. इसका फुल वर्जन भी मेरे यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है." संतोष ने बूम को निरहुआ के मूल इंटरव्यू की मोबाइल फोन रिकॉर्डिंग भी भेजी.


    Tags

    Loksabha election 2024Amit MalviyaBJP leaderCongress news
    Read Full Article
    Claim :   पीएम मोदी और सीएम योगी के बच्चे न पैदा करने वाला निरहुआ का बयान फेक है.
    Claimed By :  BJP IT cell head Amit Malviya
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!