HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

शराब की दुकान के बाहर बैठे केजरीवाल और भगवंत मान की तस्वीर एडिटेड है

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर केजरीवाल और मान की एक अन्य तस्वीर से एडिट की गयी है.

By - Devesh Mishra | 17 Jan 2022 8:35 PM IST

सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता भगवंत मान की एक तस्वीर को शेयर कर भ्रामक दावा किया जा रहा है. बूम ने पाया कि ये तस्वीर एडिटेड है. वायरल तस्वीर में केजरीवाल और भगवंत मान एक चारपाई में बैठे हुए हैं जबकि उनके पीछे देशी और अंग्रेज़ी शराब की दुकान है.

क्या वायरल तस्वीर में दिख रहा लकड़ी का दिल श्रीकृष्ण का है? फ़ैक्ट-चेक

इस तस्वीर को पंजाब यूथ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "Caption this!"


(आर्काइव वर्जन देखें)

भाजपा के दिल्ली के मीडिया हेड और प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने भी इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा; "दोनों अपने अपने ठिकाने पर बिलकुल सही बैठे है।"


(आर्काइव वर्जन देखें)

 ये तस्वीर फ़ेसबुक पर बिल्कुल इसी दावे के साथ काफ़ी वायरल हो रही है.

Full View

फै़क्ट-चेक

वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर ये पहली नजर में ही एडिटेड समझ में आती है क्योंकि जिस चारपाई पर केजरीवाल और भगवंत मान बैठे है उसके नीचे हरी घास नज़र आ रही है. बूम ने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये एडिटेड है.

मूल तस्वीर में केजरीवाल और भगवंत मान सरसों के एक खेत में चारपाई में बैठे हुए है. दैनिक ट्रिब्यून की 14 जनवरी की एक रिपोर्ट में मूल तस्वीर देखी जा सकती है.

अखिलेश यादव के लिये लकी है '2' नंबर, क्या है इस वायरल मैसेज की हक़ीक़त?

खबर के मुताबिक पंजाब में चुनावी प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल और पार्टी की पंजाब यूनिट के प्रमुख भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की विधानसभा चमकौर साहिब में कुछ किसानों के साथ सरसों के खेत में ही चारपाई में बैठकर चर्चा की.


आम आदमी पार्टी के आधिकारिक पेज से भी किसानों के साथ हुई इस मीटिंग का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें केजरीवाल और भगवंत मान एकसाथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.

Full View

बूम ने पाया कि एडिटेड तस्वीर में दिख रही शराब की दुकानों की तस्वीर 2020 की है. पत्रिका न्यूज की 4 फरवरी 2020 की एक रिपोर्ट में ये तस्वीर देखी जा सकती है. ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान प्रशासन ने शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया था. इसीलिए दिल्ली की सीमा से सटे 3 किलोमीटर के इलाके में शराब की दुकानें बंद थीं.

क्या वायरल वीडियो में सपा विधायक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा है? फैक्ट-चेक



Tags:

Related Stories