सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता भगवंत मान की एक तस्वीर को शेयर कर भ्रामक दावा किया जा रहा है. बूम ने पाया कि ये तस्वीर एडिटेड है. वायरल तस्वीर में केजरीवाल और भगवंत मान एक चारपाई में बैठे हुए हैं जबकि उनके पीछे देशी और अंग्रेज़ी शराब की दुकान है.
क्या वायरल तस्वीर में दिख रहा लकड़ी का दिल श्रीकृष्ण का है? फ़ैक्ट-चेक
इस तस्वीर को पंजाब यूथ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "Caption this!"
भाजपा के दिल्ली के मीडिया हेड और प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने भी इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा; "दोनों अपने अपने ठिकाने पर बिलकुल सही बैठे है।"
ये तस्वीर फ़ेसबुक पर बिल्कुल इसी दावे के साथ काफ़ी वायरल हो रही है.
फै़क्ट-चेक
वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर ये पहली नजर में ही एडिटेड समझ में आती है क्योंकि जिस चारपाई पर केजरीवाल और भगवंत मान बैठे है उसके नीचे हरी घास नज़र आ रही है. बूम ने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये एडिटेड है.
मूल तस्वीर में केजरीवाल और भगवंत मान सरसों के एक खेत में चारपाई में बैठे हुए है. दैनिक ट्रिब्यून की 14 जनवरी की एक रिपोर्ट में मूल तस्वीर देखी जा सकती है.
अखिलेश यादव के लिये लकी है '2' नंबर, क्या है इस वायरल मैसेज की हक़ीक़त?
खबर के मुताबिक पंजाब में चुनावी प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल और पार्टी की पंजाब यूनिट के प्रमुख भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की विधानसभा चमकौर साहिब में कुछ किसानों के साथ सरसों के खेत में ही चारपाई में बैठकर चर्चा की.
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक पेज से भी किसानों के साथ हुई इस मीटिंग का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें केजरीवाल और भगवंत मान एकसाथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
बूम ने पाया कि एडिटेड तस्वीर में दिख रही शराब की दुकानों की तस्वीर 2020 की है. पत्रिका न्यूज की 4 फरवरी 2020 की एक रिपोर्ट में ये तस्वीर देखी जा सकती है. ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान प्रशासन ने शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया था. इसीलिए दिल्ली की सीमा से सटे 3 किलोमीटर के इलाके में शराब की दुकानें बंद थीं.
क्या वायरल वीडियो में सपा विधायक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा है? फैक्ट-चेक