क्या वायरल वीडियो में सपा विधायक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारा है? फैक्ट-चेक
वयरल वीडियो का दावा, मुख़्तारगंज से सपा विधायक सलीम हैदर ने बीच सड़क एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारा है
Claim
ये हैं मुख्तारगंज से सपा विधायक सलीम हैदर साथ मे रामकृपाल यादव ,कैसे बीच सड़क पर पुलिस कर्मी को थप्पड़ मार रहे हैं,यदि सपा सरकार आ गयी तो क्या हाल होगा।
Fact
बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है वीडियो में पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई देने वाला व्यक्ति आशीष शुक्ला है. अपनी जांच में हमने पाया कि वायरल वीडियो लखनऊ का है. 2 दिसंबर, 2021 को लखनऊ के निरालानगर में सब इंस्पेक्टर की कार ने एक होटल के बाहर खड़े आशीष के चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद यह घटना हुई. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट बताया गया है कि चार लोगों को एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाते वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटों बाद गिरफ़्तार किया गया. रिपोर्ट में गिरफ़्तार किए गए लोगों की पहचान आशीष शुक्ला, प्रांजुल माथुर, प्रियांक माथुर और प्रवेंद्र कुमार के रूप में की गई है. इसमें आगे कहा गया है कि वर्दी में सब-इंस्पेक्टर रैंक के सिपाही की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई.