HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव पर अखिलेश यादव के नाम से किया गया ट्वीट फ़ेक है

सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है. वायरल ट्वीट में कहा गया है कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर सूर्यकुमार यादव को भारतीय क्रिकेट टीम के तीनो फॉर्मेट का कप्तान बनाया जायेगा.

By - Mohammad Salman | 9 Nov 2021 7:01 PM IST

सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के एक कथित ट्वीट (Tweet) का स्क्रीनशॉट वायरल है. यूज़र्स इस ट्वीट को सच मानकर बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं, और ट्वीट पर टिप्पणी कर रहे हैं.

वायरल ट्वीट में अखिलेश यादव के हवाले से T20 विश्वकप में भारत के अभियान को ज़िंदा रखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का आभार जताया गया है. साथ ही सपा (Samajwadi Party) की सरकार बनने पर उन्हें तीनों फार्मेट का कप्तान (Captain) बनाने का वादा किया गया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिट किया गया है. बूम ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका से संपर्क किया, जिन्होंने वायरल ट्वीट को फ़ेक क़रार दिया.

श्रीलंका से आये बौद्ध अवशेष का वीडियो सीता द्वारा इस्तेमाल की गई शिला के रूप में वायरल

वायरल ट्वीट में लिखा है 'छक्का मारकर भारत के विश्व कप अभियान की उम्मीद को जीवंत करने पे यादव शिरोमणि सूर्यकुमार का हार्दिक आभार. हमारी सरकार आने पे आपको तीनों फार्मेट का कप्तान बनाया जायेगा'.

फ़ेसबुक पर ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "जातिवादी गिद्ध और भेड़ीये"


पोस्ट यहां देखें 


पोस्ट यहां देखें 

फ़ेसबुक पर वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट बड़ी संख्या में शेयर किया गया है. 


बीते हफ़्ते शाहरुख़ खान और त्रिपुरा हिंसा से जोड़कर वायरल रहीं पांच मुख्य फ़र्ज़ी ख़बरें

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट का विश्लेषण किया और पाया कि अखिलेश यादव ने यह ट्वीट नहीं किया और यह फ़र्ज़ी है. हमें इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट में कई विसंगतियां मिलीं, जो बताती हैं कि यह फ़र्ज़ी और एडिटेड है.

सबसे पहले हमने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्विटर हैंडल खंगाला तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला. हालांकि, वायरल ट्वीट के स्कीनशॉट में कई विसंगतियां ज़रूर मिलीं, जो इस बात की पुष्टि करती हैं कि ये एडिट किया गया है.

यदि किसी ट्विटर हैंडल से ट्वीट के साथ तस्वीर शेयर की जाती है तो उसके चारों कोनों में एक तरह का घुमाव होता है जबकि वायरल ट्वीट में सूर्यकुमार यादव की तस्वीर देखने पर हम पाते हैं कि यह आयताकार है, जोकि ट्विटर के वास्तविक प्रारूप के ठीक उलट है.

इसके अलावा, प्रोफ़ाइल नाम के साथ ट्वीट बॉडी (टेक्स्ट) का एलाइनमेंट ट्विटर के वास्तविक प्रारूप से मेल नहीं खाता. नीचे देखा जा सकता है कि वायरल ट्वीट में टेक्स्ट प्रोफ़ाइल फ़ोटो के नीचे बाईं ओर फ़ैले हुए हैं और टेक्स्ट बॉडी सीधी रेखा में नहीं हैं. उदाहरण के तौर पर अखिलेश यादव का एक असल ट्वीट नीचे देख सकते हैं जिसमें प्रोफ़ाइल नाम और टेक्स्ट बॉडी एक सीधी रेखा में हैं.


बूम ने इस संदर्भ में न्यूज़ रिपोर्ट भी खंगाली लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल ट्वीट में अखिलेश यादव के हवाले से कही गई बातों की पुष्टि करती हों. यदि अखिलेश यादव ने ऐसा कोई ट्वीट किया होता तो निश्चित तौर पर मीडिया आउटलेट्स इसपर रिपोर्ट ज़रूर प्रकाशित करते.

वायरल ट्वीट में इस्तेमाल की गई क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तस्वीर के बारे में खोजने पर यह हमें फ़ोटोस्टॉक वेबसाइट गेट्टी इमेजेज़ पर मिली.

तस्वीर के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि सूर्यकुमार यादव 17 अक्टूबर, 2021 को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में ICC पुरुष T20 विश्व कप से पहले हेडशॉट के लिए पोज़ देते हुए. यहां देखें.

इसके बाद बूम ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने वायरल ट्वीट को फ़ेक क़रार दिया. मनोज काका ने बूम से पुष्टि की कि अखिलेश यादव द्वारा ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है.

शादीशुदा जोड़े की तस्वीरें नेल्लोर के फ़र्ज़ी 'लव जिहाद' के रूप में वायरल

यह पहला मौक़ा नहीं है जब अखिलेश यादव के नाम पर उनके फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है.

ऐसा ही एक ट्वीट पहले भी वायरल हुआ था जिसमें अखिलेश यादव के हवाले से मुस्लिमों से वादा किया गया था कि उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनने पर बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर करवाने की बात कही गई थी जिस स्थान पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. बूम ने तब इसका खंडन किया था. रिपोर्ट यहां पढ़ें.

Tags:

Related Stories