Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • श्रीलंका से आये बौद्ध अवशेष का...
फैक्ट चेक

श्रीलंका से आये बौद्ध अवशेष का वीडियो सीता द्वारा इस्तेमाल की गई शिला के रूप में वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो असल में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा कुशीनगर एयरपोर्ट पर श्रीलंका से आये एक पवित्र बुद्ध अवशेष प्राप्त करते दिखाता है.

By - Mohammad Salman |
Published -  8 Nov 2021 4:36 PM IST
  • श्रीलंका से आये बौद्ध अवशेष का वीडियो सीता द्वारा इस्तेमाल की गई शिला के रूप में वायरल

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि अशोक वाटिका (Ashok Vatika) में जिस शिला (rock) पर सीता माता (Sita Mata) बैठती थीं वह शिला श्रीलंका (Sri Lanka) एयरलाइन्स द्वारा अयोध्या (Ayodhya) में पहुंचा दी गई. यूज़र्स वायरल वीडियो को बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर रहे हैं.

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो असल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रीलंका से एक पवित्र बुद्ध का धातु अवशेष प्राप्त करते दिखाता है.

    बीते हफ़्ते शाहरुख़ खान और त्रिपुरा हिंसा से जोड़कर वायरल रहीं पांच मुख्य फ़र्ज़ी ख़बरें

    पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, अशोक वाटिका वही स्थान है, जहां रावण ने हरण करने के बाद माता सीता को रखा था.

    वीडियो में हम आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एयरपोर्ट पर अवशेष के साथ बौद्ध भिक्षुओं के एक विशेष प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए देख सकते हैं और उन्हें सांस्कृतिक ढोल के साथ ले जाया जा रहा है.

    फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए मेट्रो प्लस नाम के पेज ने कैप्शन में लिखा कि "अशोक वाटिका में जिस शिला पर सीतामाता बैठती थीं, वह शिला आज श्री लंका एयरलाइंस द्वारा अयोध्या में पहुँचा दी गयी."


    फ़ेसबुक यूज़र्स ने वीडियो को बड़ी संख्या में शेयर किया है.


    वीडियो को ट्विटर यूज़र आशीष जग्गी ने अंग्रेजी कैप्शन के साथ ट्वीट किया, जिसका हिंदी अनुवाद "जिस चट्टान पर सीता माता अशोक वाटिका में बैठती थीं, उसे श्रीलंका से अयोध्या लाया गया था. बोलो जय सिया राम. हैप्पी दीवाली"

    अंग्रेजी कैप्शन : "The rock on which Sita Mata used to sit in Ashok Vatika was brought to Ayodhya from Sri Lanka. Bolo Jai Siya Ram. Happy Diwali"


    ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

    दिल्ली दंगों पर BBC की रिपोर्ट को त्रिपुरा हिंसा पर कवरेज के रूप में शेयर किया गया

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 20 अक्टूबर, 2021 को श्रीलंका से पवित्र बुद्ध के धातु अवशेष के आगमन को दर्शाता है, जिसे बौद्ध भिक्षुओं के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया था.

    हमें अपनी जांच के दौरान वायरल ट्वीट पर एक रिप्लाई मिला, जिसमें कहा गया था कि यह बुद्ध का अवशेष है, ना कि वह पत्थर जिस पर देवी सीता अशोक वाटिका में बैठती थीं.

    Arey.. Jaahil insaan..!
    Those are the relics of Gautam Buddha for Kushinagar Airport.
    It's from the inauguration day. https://t.co/Lr8tSkHbEU

    — !Joey (@Ekbyte) November 5, 2021

    20 अक्टूबर, 2021 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर बुद्ध के धातु अवशेष प्राप्त किए और इसके साथ 123 श्रीलंकाई प्रतिनिधियों की एक टीम का स्वागत किया. रिपोर्ट में वही दृश्य देखे जा सकते हैं जो वायरल वीडियो में दिखाई पड़ते हैं.


    वीडियो में हम स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि अवशेष कोई पत्थर नहीं है जैसा कि दावा किया जा रहा है. वीडियो को टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार सौरभ सिन्हा ने पहले कैप्शन के साथ ट्वीट किया था, "कोलंबो से विशेष श्रीलंकाई उड़ान में पवित्र अवशेष आए"

    Holy relics came in on the special Sri Lankan flight from Colombo pic.twitter.com/t8ZdkmRWg1

    — Saurabh Sinha (@27saurabhsinha) October 20, 2021

    केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी एयरपोर्ट से तस्वीरों के साथ समारोह के बारे में ट्वीट किया और कैप्शन के साथ लिखा, "आश्विन पूर्णिमा के अवसर पर श्रीलंका से पवित्र बुद्ध के धातु अवशेष के आगमन पर एक औपचारिक पूजा की. बौद्ध भिक्षुओं के आगमन पर उनका स्वागत भी किया. पवित्र अवशेष की प्रदर्शनी आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अभिधम्म दिवस के अवसर पर होगी."

    Performed a ceremonial worship on the arrival of the Sacred Buddha relic from Sri Lanka on the occasion of Ashwin Poornima

    Also welcomed Buddhists Monks on their arrival.

    The exposition of Holy Relic will take place during celebrations of Abhidhamma Day today at Kushinagar, UP. pic.twitter.com/Edzd3dmonW

    — G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) October 20, 2021

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर, 2021 को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. 20 अक्टूबर, 2021 को कुशीनगर की उद्घाटन उड़ान पर प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका में बौद्ध धर्म के सभी चार निकातों (आदेशों) के अनुनायक (उप प्रमुख) शामिल थे. असगिरिया, अमरपुरा, रामन्या और मालवत्ता - कैबिनेट मंत्री नमल राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंका के पांच मंत्रियों और 12 सदस्यीय "पवित्र अवशेष प्रतिवेश" के अलावा प्रदर्शनी के लिए बुद्ध के अवशेष लाए थे.

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के एक प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या का दौरा किया था और 29 अक्टूबर, 2021 को महाकाव्य अशोक वाटिका से रामजन्मभूमि को एक शिला भेंट की थी. हालांकि, वायरल वीडियो में दिख रहा अवशेष बुद्ध का धातु अवशेष है नाकि अशोक वाटिका की शिला जैसा कि दावा किया जा रहा है.

    एक बस्ती में लगी भीषण आग का पुराना वीडियो त्रिपुरा बताकर वायरल

    Tags

    AyodhyaSitaSri LankaYogi AdityanathFake NewsFact Check
    Read Full Article
    Claim :   अशोक वाटिका में जिस शिला पर सीतामाता बैठती थीं वह शिला श्रीलंका एयरलाइन्स द्वारा अयोध्या में पहुंचा दी गई
    Claimed By :  Social Media Users
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!