दावा: Arabs know very well what to be gifted. "उपहार क्या देना चाहिए यह अरबों को अच्छी तरह से पता है " ( तंज़ )
रेटिंग : झूठ
सच्चाई : यह तस्वीर राहुल गाँधी के सयुंक्त अरब अमीरात का दौरा करने के दौरान की है। तस्वीर में गांधी के साथ दिख रहे व्यक्ति सयुंक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम हैं। इस तस्वीर को फोटोशॉप कर गलत सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
फ़ेसबूक पर 'मोदी मेनिया' नामक पेज पर 400 से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
इस फ़ोटो को ट्विटर पर भी काफ़ी ट्वीट किया गया है।
असल तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।
गाँधी ने अपने ट्विटर हैंडल से असली तस्वीरों को ट्वीट भी किया है।
This evening I had an excellent meeting with the Vice President & Prime Minister of UAE, @HHShkMohd, the architect of modern Dubai. The bonds between India & the UAE have stood the test of time. I am committed to helping build an even stronger relationship between our countries. pic.twitter.com/RsvCGSM521
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 11, 2019
गाँधी के सयुंक्त अरब अमीरात के दौरे के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए बूम द्वारा की गई डिटेल रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते है।