सिडनी के बॉन्डी बीच के पास हुई गोलीबारी के आरोपी नदीम अकरम की तस्वीर के दावे से सोशल मीडिया पर एक असंबंधित तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दिखाई देने वाला शख्स पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए है. भारतीय यूजर्स हमलावर को पाकिस्तानी बताने के लिए इस तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर हमले के आरोपी नवीद अकरम की नहीं बल्कि एक अन्य पाकिस्तानी मूल के नागरिक नवीद अकरम की है जो वर्तमान में सिडनी में रहते हैं.
बूम ने न्यू साउथ वेल्स पुलिस से भी संपर्क किया जिन्होंने बताया कि हमले में केवल दो बंदूकधारी शामिल थे. इसके अलावा तस्वीर में मौजूद नवीद ने भी अपने फेसबुक अकाउंट से उनकी तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे के खंडन किया है.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच के पास 14 दिसंबर की शाम हुई गोलीबारी की घटना में करीब 16 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हमले में शामिल दोनों हमलावरों पहचान 50 वर्षीय साजिद अकरम और उसके 24 वर्षीय बेटे नवीद अकरम के रूप में हुई.
साजिद अकरम को मौके पर ही मार गिराया गया, जबकि घायल नवीद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस (NSW) ने अभी तक दोनों की राष्ट्रीयता या उनके उद्देश्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सिडनी में हुई घटना में आरोपी का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे घूमने लगे. इसी क्रम में एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें एक शख्स पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पहने स्टेडियम में खड़ा नजर आ रहा है.
एक्स और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग कैप्शन के साथ यह तस्वीर शेयर की गई, जिसमें यूजर्स ने इसे आरोपी नवीद अकरम की तस्वीर बताया और इसके जरिए उसका पाकिस्तान के साथ लिंक स्थापित करने लगे. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
तस्वीर आरोपी नवीद अकरम की नहीं है
डेली मेल द्वारा जारी की गई आरोपी नवीद अकरम की तस्वीर वायरल हो रही इमेज से अलग मालूम हो रही थी.
आगे पड़ताल में हमें वायरल तस्वीर में दिख रहे नवीद अकरम द्वारा इस संबंध में जारी किए गए दो वीडियो मिले. इन वीडियो में उन्होंने घटना की निंदा करते हुए अपना पूरा परिचय दिया और स्पष्ट किया कि वायरल हो रही तस्वीर उन्हीं की है, न कि आरोपी की. उन्होंने कहा, "मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम नवीद अकरम है और मेरा नाम भी नवीद अकरम है. नाम एक होने की वजह से लोग मेरी तस्वीर को आरोपी बताकर शेयर कर रहे हैं. इस घटना या आरोपी से मेरा कोई ताल्लुक नहीं है."
वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, नवीद 2018 में ऑस्ट्रेलिया आए थे. उन्होंने पाकिस्तान से अपनी बैचलर्स की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया से मास्टर्स किया. फिलहाल वह सिडनी में अपना बिजनेस रन करते हैं. वीडियो का लिंक यहां और यहां देखें.
नवीद ने अपने फेसबुक से किया वायरल दावे का खंडन
हमें नवीद के फेसबुक अकाउंट पर उनकी वायरल हो रही तस्वीर भी मिली, जिसे उन्होंने साल 2019 में पोस्ट किया था.
नवीद ने अपने फेसबुक पर वायरल दावे के संबंध में भी एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने इसका खंडन करते हुए गलत खबरें न शेयर करने की अपील की और लिखा, "यह मैं हूं और मैं पूरी तरह से बेकसूर हूं. जो कुछ भी हुआ है उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. कोई मेरी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर रहा है जिससे मेरी सुरक्षा खतरे में पड़ रही है."
नवीद ने बीबीसी उर्दू से हुई बातचीत में भी कहा कि 'यह मेरे लिए सदमे जैसा था...यह बहुत खतरनाक घटना है और मेरा नाम ऐसी खतरनाक घटना से जोड़ना मेरे लिए जानलेवा हो सकता है.'
साउथ वेल्स पुलिस ने क्या बताया
बूम ने हमले में शामिल लोगों की पहचान और उनके मूल देश से संबंधित जानकारी के लिए न्यू साउथ वेल्स पुलिस से संपर्क किया. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने दोहराया कि हमले में केवल दो बंदूकधारी शामिल थे और इससे आगे की जानकारी देने से इनकार कर दिया.
उनके बयान में कहा गया, "हम इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति की पहचान की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर ने पहले ही बताया है कि इस घटना में केवल दो बंदूकधारी शामिल थे. हम इस समय और कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं."
इससे पहले साउथ वेल्स पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया था कि दो संदिग्ध बंदूकधारियों में एक 24 वर्षीय युवक शामिल है जो अभी भी अस्पताल में भर्ती है जबकि उसके 50 वर्षीय पिता की घटनास्थल पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
(बूम के साथी अनमोल अल्फांसो से मिले अतिरिक्त इनपुट के साथ)


