फैक्ट चेक

ट्रंप के विक्ट्री भाषण के दौरान नहीं लगे 'मोदी-मोदी' के नारे

बूम ने पाया कि वीडियो में भीड़ रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर का जिक्र करते हुए 'बॉबी-बॉबी' का नारा लगा रही थी.

By -  Anmol Alphonso |

7 Nov 2024 2:49 PM IST

Fact Check on Modi-Modi slogans raised durnig Trump Victory Speech

डोनाल्ड ट्रंप की विक्ट्री स्पीच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को इंगित करते हुए 'बॉबी बॉबी' के नारे लगा रही है. इसके साथ भारतीय दक्षिणपंथी यूजर्स झूठा दावा कर रहे हैं कि है कि लोगों ने वहां 'मोदी मोदी' के नारे लगाए.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में 'बॉबी बॉबी' के नारे लग रहे हैं. दरअसल जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी स्पीच में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के बारे में बोलना शुरू किया और भविष्य में उनकी भूमिकाओं के चर्चा की, इसी दौरान भीड़ उनको संदर्भित करते हुए ये नारे लगाने लगी. 

गौरतलब है कि बीते 6 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आए. डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को पीछे छोड़ते हुए 295 इलेक्टोरल वोट हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं कमला हैरिस के हिस्से 226 इलेक्टोरल वोट आए हैं.

आपको बताते चलें कि अमेरिका में 50 राज्यों को मिलाकर कुल 538 इलेक्टोरल वोट होते हैं. राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए 270 वोटों की जरूरत होती है.  

जीत के बाद ट्रंप ने विक्ट्री स्पीच में लोगों को संबोधित करते हुए कैनेडी जूनियर का जिक्र किया. कैनेडी जूनियर वैक्सीन के मुखर आलोचकों में से एक हैं. वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 2024 के राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होकर ट्रंप का समर्थन किया. वह कैनेडी परिवार के सदस्य हैं और दिवंगत अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं. ट्रंप ने इससे पहले भी यह घोषणा की थी कि व्हाइट हाउस का कार्यभार संभालने के बाद कैनेडी की उनके प्रशासन में और स्वास्थ्य सेवा में बड़ी भूमिका होगी.

एक्स पर लगभग 21 सेकंड के इस वायरल वीडियो को दक्षिणपंथी हैंडल @KreatelyMedia ने पोस्ट किया और लिखा, 'Trump के देश में Modi का जलवा.'

इसके साथ ही वीडियो में अंग्रेजी में लिखा है, "डोनाल्ड ट्रंप के विक्ट्री स्पीच में भीड़ ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए."

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

बूम ने पहले भी क्रिएटली द्वारा पोस्ट की गई गलत खबरों का फैक्ट चेक किया है. रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती हैं.



फैक्ट चेक: ट्रंप के विक्ट्री स्पीच के दौरान भीड़ ने 'मोदी-मोदी' नहीं बल्कि 'बॉबी-बॉबी' के नारे लगाए

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने ट्रंप के विक्ट्री स्पीच को देखा तो पाया कि वायरल वीडियो उस समय का है जब ट्रंप रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के बारे में बात करते हैं और बड़ी तेल कंपनियों के खिलाफ उनके पर्यावरण संबंधी विचारों का जिक्र करते हुए मजाक में उन्हें 'लिक्विड गोल्ड' से दूर रहने के लिए कहते हैं. क्योंकि वे पूर्व डेमोक्रेट और पर्यावरण वकील रह चुके हैं.

ट्रंप को अंग्रेजी में कहते सुना जा सकता है, "रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर आए हैं और वे अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाने में मदद करने जा रहे हैं. वे एक महान व्यक्ति हैं और वास्तव में कुछ चीजें करना चाहते हैं, और हम उन्हें ऐसा करने देंगे."

इसके बाद ट्रंप कैनेडी जूनियर को डांटते हुए कहते हैं, "बॉबी, लिक्विड गोल्ड से दूर रहो. हमारे पास दुनिया के किसी भी देश की तुलना में ज्यादा लिक्विड गोल्ड है. इसके अलावा, जाओ और अच्छा समय बिताओ, बॉबी."

इससे स्पष्ट है कि झूठा दावा करने के लिए वायरल वीडियो में ट्रंप द्वारा कैनेडी जूनियर के बारे में बात करने वाले हिस्से को काट दिया गया है. नीचे दिए गए विक्ट्री स्पीच के लाइवस्ट्रीम में 19 मिनट 29 सेकंड पर यह हिस्सा देखा जा सकता है.

Full View



Tags:

Related Stories