दावा: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सरेआम पैसे बांटे.
फैक्ट: बूम ने जांच में पाया कि वीडियो साल 2022 का है. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान AAP ने सीएम धामी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था.
कैसे पता की सच्चाई: बूम ने वीडियो में सुनाई दे रही आवाज 'ये देखिए कैसे शिव अरोरा अपने आपको वोट डलवाने के चक्कर में हजार-हजार रुपये हर लिफाफे में डाले जा रहे हैं.' से संकेत लेकर गूगल पर सर्च किया. हमें हिंदी न्यूज 'न्यूज 18 यूपी/उत्तराखंड' के यूट्यूब चैनल पर 7 फरवरी 2022 की वीडियो रिपोर्ट मिली. इसमें और 14 फरवरी 2022 को जनसत्ता में प्रकाशित न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि आप और कांग्रेस ने सीएम धामी पर पैसे बांटते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का दावा किया.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.