दावा: एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मध्य प्रदेश के जबलपुर में भारतीय सेना के जवान लोगों से बीजेपी को वोट देने के लिए कह रहे हैं.
फैक्ट: बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान का है. उस समय भारतीय सेना ने अज्ञात लोगों द्वारा वीडियो में किए गए इन दावों का खंडन किया था.
कैसे पता की सच्चाई: हमें पड़ताल के दौरान भारतीय सेना द्वारा जारी किया गया एक बयान मिला. 1 मई 2019 के इस बयान में बताया गया था कि "29 अप्रैल 2019 के संसदीय चुनाव के मतदान के दिन, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के सैनिक अपनी पत्नियों के साथ स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, जबलपुर में एक सेना की गाड़ी से अपना वोट डालने के लिए जा रहे थे. बूथ संख्या 45 पर जब भारतीय सेना के जवान अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने आकर उनके मतदाता पहचान पत्र छीन लिए थे और उन्हें वोट डालने से रोकने की कोशिश की थी."
उस समय टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने इस घटना से संबंधित रिपोर्टिंग की थी.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.