वीडियो

रांची में छतों पर पत्थर रखने का ड्रोन फुटेज गलत दावे से वायरल, देखें VIDEO

By - Rohit Kumar | 4 May 2024 2:27 PM IST

दावाः रांची पुलिस द्वारा घरों की छत पर ड्रोन से निगरानी करने का एक वीडियो इस सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल है कि रामनवमी के दिन बाधा डालने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग छतों पर पत्थर इकट्ठा कर रहे हैं.

फैक्ट क्या है: बूम की जांच में दावा झूठा पाया गया है. दरअसल पुलिस ने हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय के जिन घरों की छत पर जो कुछ निर्माण सामग्री थी उसे हटाने का निर्देश दिया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई: रांची पुलिस ने एक्स पर इस दावे का खंडन किया. बूम ने रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता से भी बात की. उन्होंने बूम को बताया कि हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय के जिन घरों की छत पर जो कुछ निर्माण सामग्री थी उसे हटाने का निर्देश दिया गया था.

पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें 

Tags: