वीडियो

जामयांग सेरिंग ने नहीं कहा बीजेपी में शामिल होना उनका खराब निर्णय, देखें VIDEO

By - Jagriti Trisha | 12 May 2024 7:21 PM IST

दावा: लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग ने कहा कि बीजेपी में शामिल होना और पीएम मोदी का समर्थन करना उनका सबसे खराब निर्णय था.

फैक्ट: बूम ने पाया कि वायरल बयान फर्जी है. जामयांग सेरिंग ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसका खंडन किया और बताया कि ये मेरे शब्द नहीं हैं.

कैसे पता की सच्चाई: सांसद जामयांग सेरिंग के सोशल मीडिया की पड़ताल के दौरान हमें उनके एक्स पर किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल बयान का खंडन करते हुए लिखा, "मैंने यह शब्द कभी नहीं कहे. मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं जो मेरे नाम का दुरुपयोग कर गलत बयानबाजी करते हैं."

पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.