उत्तराखंड CM धामी का चुनाव में पैसे बांटने के आरोप वाला पुराना वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वीडियो साल 2022 का है. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान AAP ने सीएम धामी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था.
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक वीडियो वायरल है. इसे लेकर दावा है कि चुनाव के दौरान धामी ने सरेआम पैसे बांटे. बूम ने पाया कि वीडियो साल 2022 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान का है. तब आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी और सीएम धामी पर चुनाव के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाया था.
एक एक्स यूजर @AdarshKatiyaINC ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मोदी जी के 400 पार का ढोल फाड़ते पुस्कर धामी जी.'
इसी तरह फेसबुक भी यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया, 'मोदी जी के 400 पार का ढोल फाड़ते पुस्कर धामी जी, खुलेआम पैसे बांटते पकड़े गए.' आर्काइव लिंक
फैक्ट चेक
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो उत्तराखंड विधानसभा 2022 के दौरान का है. तब आम आदमी पार्टी ने सीएम धामी पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया था.
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो ध्यान से देखा. वीडियो में दिख रहे लिफाफे पर शिव अरोरा लिखा है जिन्हें बीजेपी प्रत्याशी बताया जा रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई देता है कि 'ये देखिए कैसे शिव अरोरा अपने आपको वोट डलवाने के चक्कर में हजार-हजार रुपये हर लिफाफे में डाले जा रहे हैं.' यहां से संकेत लेते हुए हमने 'शिव अरोड़ा बीजेपी पैसे बांटने का आरोप' कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया.
हमने पाया कि शिव अरोरा उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक हैं. गूगल पर न्यूज 18 यूपी/उत्तराखंड का एक यूट्यूब लिंक मिला. BJP प्रत्याशी Shiv Arora पर प्रचार के दौरान नोट बांटने का आरोप, Video हो रहा Viral शीर्षक से 7 फरवरी 2022 को अपलोड किए गए वीडियो में बताया कि रुद्रपुर में बीजेपी प्रत्याशी शिव अरोरा के प्रचार के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगा.
और सर्च करने पर हमें 14 फरवरी 2022 को जनसत्ता में प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इसमें बताया गया कि आप और कांग्रेस ने सीएम धामी पर पैसे बांटते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का दावा किया. इसमें यह भी बताया गया कि सीएम धामी पर अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में पैसे बांटने का आरोप लगाया गया.
रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड इकाई की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो को भी शामिल किया गया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया,'खटीमा में ये क्या हो रहा है? @pushkardhami चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. खटीमा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी @sskaleraap ने खुद धामी को रंगे हाथों पकड़ा तो धामी ने कैमेरा बंद कराने की कोशिश की. @ECISVEEP व @UttarakhandCEO जल्द इसका संज्ञान लें.
बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट में भी यही वीडियो शामिल है. इसमें एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई देता है कि धामी जी यह गलत नहीं है तो क्या है. इसके बाद सीएम धामी वहां मौजूद किसी शख्स से कैमरा बंद करने को कहते हैं, हालांकि वहां मौजूद लोग इसका विरोध करते हैं.
हमें फेसबुक पर 13 फरवरी 2022 को 'जय भारत टीवी' नाम के उत्तराखंड के स्थानीय न्यूज चैनल का एक पोस्ट मिला (आर्काइव लिंक). इसमें सीएम धामी पर लगे आरोप और शिव अरोरा के नाम से मिल रहे पैसे के लिफाफे वाले दोनों वीडियो शामिल है जो वायरल हैं.